Stok Market News | Suzlon Energy share price | Share Market
Suzlon Energy share price:- हैलो दोस्तों आपका स्वागत है आज हम शेयर मार्केट के बारे मे बात करेंगे शेयर मार्केट के दिग्गज निवेशक ये बात कहते है की मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दे सकते है । आज हम एक एसे शेयर के बारे मे बात करेंगे जिसने निवेशकों को मालामाल बना दिया है हम बात कर रहे है (Suzlon Energy share price) की जिसने कुछ ऐसा ही कमाल करके दिखाया है । इस शेयर ने 6 महीने मे अपने निवेशकों की रकम दोगुनी कर दी है ।
आज भी चढ़ा इस शेयर का भाव
हम आपको बात दे की आज भी इस शेयर मे काफी उछाल देखने को मिल है आज दोपहर को ये शेयर 2.11 फीसदी के उछाल के साथ 19.35 के स्तर पर कारोबार हो रहा था। आज ही के दिन यह कारोबार 4.75 फीसदी उछाल के साथ 19.85 के स्तर पर पहुच गया था ।
छह महीने मे डबल हुआ निवेशकों का पैसा
Suzlon Energy share ने छह महीने मे निवेशकों के पैसे को डबल कर दिया है । इस स्टॉक का फरवरी मे शेयर का भाव 10 रुपए से भी काम था लेकिन पिछले छह महीने मे इसने अपने निवेशकों को करीब 110 फीसदी रिटर्न दिया है यानि छह महीने पहले शेयर मे 1 लाख रुपए शेयर करने वालों की वैल्यू 2.10 लाख पर पहुच गई होगी ।
एक साल मे तिगुना हुआ पैसा
इस स्टॉक की वैल्यू अगस्त मे 6.34 रुपए थी अगर इस तरह देखा जाए तो इस स्टॉक मे पिछले एक साल मे करीब 205 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है । इस तरह देखा जाए तो अगर किसी निवेशक ने इस शेयर मे साल भर पहले एक लाख रुपए लगाए होंगे तो अब उस शेयर की कीमत लगभग 3.05 लाख हो गई हो गई ।