SBC CAST CERTIFICATE RAJASTHAN विशेष पिछडा वर्ग जाति प्रमाण पत्र की सम्‍पूर्ण जानकारी

WhatsApp Group Link
WhatsApp Group
Join Now
Telegram GroupTelegram Group Join Now

SBC CAST CERTIFICATE : आपको विशेष पिछडा वर्ग की जानकारी दी जा रही है आप एसबीसी जाति प्रामाण पत्र के लिए सर्व प्रथम आवेदन पत्र लेकर उसकी सम्‍पूर्ण भरने की कार्यवाही कर लेवे उसके बाद आप अपने आवेदन पत्र पर एक फोटो व दो व्‍याख्‍याताओं के हस्‍ताक्षर करवाये एंव पटवारी हल्‍का की रिर्पोट करावे और अपने दस्‍तावेज लगाकर आवेदन पत्र की सम्‍पूर्ण कार्यवाही कर लेवे उसके बाद आप अपने आवेदन पत्र को किसी भी ई मित्र से ऑन लाइन करवा सकते है

SBC Jati Praman Patra

SBC Cast Certificate Importent documents

  • राशन कार्ड की प्रति
  • आधार कार्ड की प्रति
  • मूल निवास प्रमाण पत्र की प्रति
  • जाति का प्रमाण , जैसे पूर्व का जाति प्रमाण पत्र/ जमाबन्‍दी या अन्‍य कोई दस्‍तावेज
  • जन आधार कार्ड की प्रति
  • पहचान पत्र की प्रति
  • अंकतालिका की प्रति
  • फोटो

विवाहित महिलाओं के लिए एसबीसी जाति प्रमाण पत्र बनवाने की जानकारी (Information about the SBC cast certificate in married women)

  •  आवेदन कर्ता अगर विवाहित म‍हिला है तो आपको अपने पिता की ओर से व पति की ओर से भी पटवारी हल्‍का रिर्पोट एंव ऑफ लाइन तहसीलदार हस्‍ताक्षर करवाना अति आवश्‍यक है उसके बाद ही अपना आवेदन पत्र ऑन लाइन करावा सकती हैं ।
  •  आवेदन कर्ता महिला का अपना विवाह पंजीकरण आवेदन के साथ लगाना अति आवश्‍यक है ।
  • आवेदन कर्ता विवाहित महिला होने की स्थिति में वह अपने पति के यहॉ से अपना प्रमाण पत्र बनवा सकती है ।
  • आवेदन कर्ता महिला होने की स्थि‍ति में पिता व पति की आय की गणना की जाती है ।
  • आवेदन कर्ता विवाहित हो या अविवाहित हो कोई व्‍यक्ति जो इस जाति वर्ग के अन्‍तर्गत आते है से सभी एसबीसी जाति प्रमाण पत्र बनवा सकते है ।

 जाति प्रमाण पत्र बनवाने के फायदे (Benefits of Cast Certificate)

  • सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ लेने के लिए जाति प्रमाण की आवश्‍यकता पडती हैं ।
  • जाति प्रमाण से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व पिछडे वर्ग के विद्ययार्थी सरकार द्वारा स्‍काॅलरशिप प्राप्‍त कर सकते हैं ।
  • सरकारी नौकरी में इन वर्गो के लिए रिक्‍त स्‍थानों को बुक रखा जाता है जिस वजह से जल्‍दी सरकारी नौकरी लेने के लिए जाति प्रमाण की आवयकता पडती हैं ।

एसबीसी जाति प्रमाण पत्र की अन्‍य जानकारी

आपको यह भी बता दे की एसबीसी जाति प्रमाण पत्र केवल 5 जातियों के लिए ही है अन्‍य जाति वर्ग के लिए नही है जैसे गुर्जर, रैबारी,बंजारा, गडरिया और गाडिया लोहार  ही सम्‍मलित है आपको यह भी जानकारी होगी कि यह जाति प्रमाण पत्र सरकारी नौकरी व स्‍कूल कॉलेजों मे दाखिला लेने पर अगर आपके पास एसबीसी जाति प्रमाण पत्र है तो आपको रिर्जवेशन के आधार पर नौकरी या दाखिला मिलेगा इसलिए यह प्रमाण पत्र आपको बनवाना अति आवश्‍यक है राज्‍य सरकार की अधिसूचना 28नवम्‍बर 2012 को जारी किया गया है आपका आवेदन पत्र ऑन लाइन करवाने के बाद आपके द्वारा जहॉ पर ऑन लाइन करवाया गया है उस जगह से प्राप्‍त कर सकते है और अगर उस जगह पर आप नही है तो अपने टोकन नम्‍बर से कही से भी निकलवा सकते है आपके द्वारा आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की काट छांट व किसी भी प्रकार का तथ्‍य नही छिपाना चाहिए अगर कोई तथ्‍य आपके द्वारा छिपाया पाया जाता है तो आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही हो सकती है आपका आवेदन पत्र ऑन लाइन करवाने के बाद प्रथम लेवल तहसीलदार के द्वारा सत्‍यापन किया जावेगा उसके बाद द्वितिय लेवल एसडीएम के द्वारा किया जावेगा उसके बाद ही आपका एसबीसी जाति प्रमाण पत्र तैयार होगा आपका जाति प्रमाण पत्र केवल 12 माह के लिए ही मान्‍य होगा उसके बाद आपको सम्‍पूर्ण कार्यवाही करवाते हुए दुसरा आवेदन पत्र प्रस्‍तुत करना होगा एंव यह जाति प्रमाण पत्र की सुविधा केवल  राजस्‍थान  राज्‍य के निवासियों के लिए ही है ,इस प्रकार आपके एसबीसी जाति प्रमाण पत्र की सम्‍पूर्ण जानकारी दी गई है ।

एसबीसी जाति प्रमाण पत्र के तहत पूछे गये प्रश्‍न ?

प्रश्‍न – एसबीसी जाति प्रमाण पत्र क्‍या हैं ?

उत्‍तर – 5 प्रकार की जातियों को दिये जाने वाला प्रमाण पत्र है जिसे एसबीसी जाति प्रमाण पत्र कहते है ।

प्रश्‍न – एसबीसी जाति प्रमाण के लिये आवश्‍यक दस्‍तावेज क्‍या हैं ?

उत्‍तर – एसबीसी जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आधार कार्ड , जन आधार कार्ड , अंकतालिका ,पासपोर्ट साइज फोटो और एक दस्‍तावेज जिस पर स्‍व प्रमाणित जाति की जानकारी आवश्‍यक हैं ।

प्रश्‍न – एसबीसी जाति प्रमाण पत्र बनवाने मे कितना शुल्‍क लगता हैं ?

उत्‍तर – एसबीसी जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सरकार द्वारा जो भी निर्धारित शुल्‍क हो देय होता हैं ।

 

WhatsApp Group LinkWhatsApp Group Join Now
Telegram GroupTelegram Group Join Now