राजस्‍थान ऑनलाइन जमाबंदी कैसे निकाले

WhatsApp Group Link
WhatsApp Group
Join Now
Telegram GroupTelegram Group Join Now

राजस्‍थान ऑनलाइन जमाबन्‍दी कैसे देखे

हम यह जानते है कि सभी राज्‍यों में भू अभिलेख सम्‍बन्धित जानकारी भूमि की नकल प्राप्‍त करना नक्‍शा प्राप्‍त करना व अपनी खातेदारी भूमि की जानकारी ऑनलाइन प्राप्‍त की जा सकती है राजस्‍थान सरकार ने अपने राज्‍यों के निवासियों को यह सुविधा दी गई है ।इसके लिए ई धरती और अपना खाता पोर्टल लॉन्‍च किया है जिसके माध्‍यम से हम हमारी भूमि की सारी जानकारी प्राप्‍त कर सकते है छोटे छोटे कामो के लिए कार्यालयों के चक्‍कर लगाने होते थे इस समय की बचत को ध्‍यान में रखते हुए सरकार द्वारा यह सुविधा दी गई है, जिससे आप घर बैठे बैठे भूमि की जानकारी प्राप्‍त कर सकते है ।

Rajasthan Online Jambandi

अपना खाता राजस्‍थान ऑन लाइन जमाबन्‍दी

राजस्‍थान राज्‍य  के नागरिक अपना खाता पोर्टल पर जमाबन्‍दी खसरा  नम्‍बर,और नक्‍शा ऑनलाइन देख सकते है इस पोर्टल को लांच करने का मुख्‍य उदे्श्‍य नागरिको को घर बैठ सुविधा उपलब्‍ध करवाना है। जमीन सम्‍बन्धित किसी भी कार्य की जानकारी प्राप्‍त करने के लिए पटवारी या तहसील कार्यालयों मे न जाकर आप स्‍वंय इसे आसानी से देख सकते है जमबान्‍दी नकल कैसे प्राप्‍त करे इसकी सम्‍पूर्ण जानकारी हमारी साइट के माध्‍यम से दी जा रही है किसी भी असुविधा के लिए आप हमे कॉमेन्‍ट कर सकते है ।

Apna Khata Rajasthan Highlight

आर्टिकल अपना खाता राजस्‍थान ऑनलाइन जमाबन्‍दी
विभाग राजस्‍व मण्‍डल राजस्‍थान
उदे्श्‍य राज्‍य के सभी नागरिको को घर बैठे सुविधा प्राप्‍त करवाना
लाभार्थी राजस्‍थान के नागरिक
माध्‍यम ऑनलाइन
ऑफिशियल बेबसाइट http.//apnakhata.raj.nic.in

अपना खाता ऑनलाइन राजस्‍थान के उददेश्‍य apnakhata.in

अपना खाता पोर्टल के माध्‍यम से राजस्‍थान के जितने भी लोग हैं वे आसानी से अपनी भूमी की ऑनलाइन जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं और भूमी सबंधित किसी भी जानकारी के लिए अपको किसी ऑफिस नहीं जाना पडता हैं । जिससे की आपके समय की बचत होगी और आपको किसी भी समस्‍या का सामना नहीं करना पडेगा । यदि आपको भू लेख से संबंधित कोई भी दस्‍तावेज चाहिए तो आप उसे डाउनलोड करके भी निकाल सकते हैं । ई धरती पोर्टल राजस्‍थान के नागरिकों के लिए काफी मददगार साबित हुआ हैं ।

जमाबंदी या भू लेख की आवश्‍यकता

  • जामाबंदी या भू लेख की सबसे अधिक आवश्‍यकता अपनी भूमी या मकान साबित करने में पडती हैं ।
  • इसका उपयोग सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी किया जाता हैं ।
  • यदि आप कृषक हो तो इसकी आवश्‍यकता कृषि संबंधित योजनाओं में अधिक पडती हैं ।
  • यदि आप किसी भी प्रकार का लोन लेना चाहते हैं तो आपको जमाबन्‍दी या भू लेख की आवश्‍यकता पडती हैं ।
  • इसकी आवश्‍यकता भूमी पर कृषि यंत्र लेने पर होती हैं ।
  • जमाबन्‍दी अगर आप किसी प्रकार की सरकारी योजनाओं जैसे केसीसी,डेयरी लोन,उधान लोन,पशुपालन लोन,कृषि कनैक्‍शन इत्‍यादि सभी में जमबान्‍दी की आवश्‍यकता होती है।

प्रतिलिपि प्राप्‍त करने के लिए शुल्‍क का विवरण :-

अभिलेख का नाम परिणाम शुल्‍क
जमाबन्‍दी प्रतिलिपि 10 खसरा तक  और अतिरिक्‍त के लिए 10/- और 5/-
नक्‍शा प्रतिलिपि प्रत्‍येक 10 खसरा नम्‍बर या उसके भाग के लिए 20/-
नामान्‍तकरण पी 1 प्रत्‍येक नामान्‍तकरण 20/-

राजस्‍थान ऑनलाइन जमाबंदी के लाभ

  • भू लेख राजस्‍‍थान ऑनलाइन के माध्‍यम से आप अपने खसरा नंबर प्राप्‍त कर सकते है ।
  • आप अपनी भूमी से जुडी सम्‍पूर्ण जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं ।
  • आपकी भूमी का कोई भी व्‍यक्ति गलत उपयोग नही कर सकता हैं ।
  • ऑनलाइन जमाबंदी से जमीन रूप रेखा को देखा जा सकता है भूमि पर किस प्रकार का कार्य किया जा रहा है सम्‍बन्धि सभी जानकारियॉ प्राप्‍त की जा सकती है ।
  • राजस्‍थान के नागरिक घर बैठें खाता पोर्टल पर खाता नबंर दर्ज करके अपना खसरा,नक्‍शा,जमाबंदी नकल और गिरधावरी रिपोर्ट प्राप्‍त कर सकते हैं ।
  • अपना खाता राजस्‍थान की अधिकारिक वेबसाईट से सम्‍पूर्ण जिलों के राजस्‍व अधिकारियों से जुडे हेल्‍प लाइन नबंर जारी किये गये र्हैं ।

राजस्‍थान ऑनलाइन जमाबंदी कैसे निकाले

  • सर्व प्रथम Apna Khata बेबसाईट के इस पेज में जाऐं https.//apnakhata.raj.nic.in
  • फिर जिले का नाम व तहसील का नाम व गांव का नाम चुने।
  • फिर आवेदक का नाम शहर,पता पिन कोड को भरे।
  • फिर इसके बाद दो ऑक्‍शन दि खाई देगें 1 जमाबन्‍दी की प्रतिलिपि एंव 2 नामान्‍तकरण  की प्रतिलिपि ।
  • इसके बाद प्रथम नम्‍बर का विकल्‍प चुने जमाबन्‍दी की प्रतिलिपि।
  • फिर आपको 5 ऑप्‍शन दि खाई देगें खाता नम्‍बर,खसरा,नाम से USN और GRN में से किसी एक को चुने जिसे आप देखना चाहते है या निकालना चाहते है ।
  • यदि आप खाता नम्‍बर या खसरा नम्‍बर में से किसी एक को चुनते है तो जो भी नम्‍बर है लिखे और चयन करें पर क्लिक करें।
  • फिर नकल सूचनार्थ पर क्लिक कर दे और अपनी सूचना या जमाबन्‍दी को प्राप्‍त कर सकते है ।
  • फिर अगर जमाबन्‍दी नही निकले तो आपके द्वारा पेमेन्‍ट काटते समय जो नम्‍बर आते है उनको GRN में डालकर दुबारा कोशिश करें नकल प्राप्‍त हो जावेगी ।

FAQ:-

राजस्‍थान ऑनलाइन जमाबंदी क्‍या हैं

राजस्‍थान ऑनलाइन जमाबंदी के तहत अपना खाता पोर्टल के माध्‍यम से राजस्‍थान के जितने भी लोग हैं वे आसानी से अपनी भूमी की ऑनलाइन जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं

यदि ऑनलाइन जमाबंदी नहीं निकल रही हैं तो क्‍या करें

यदि जमाबन्‍दी नही निकले तो आपके द्वारा पेमेन्‍ट काटते समय जो नम्‍बर आते है उनको GRN में डालकर दुबारा कोशिश करें नकल प्राप्‍त हो जावेगी ।

WhatsApp Group LinkWhatsApp Group Join Now
Telegram GroupTelegram Group Join Now