सच्‍चाई की हमेशा जीत होती हैं कहानी Reality Always Wins Moral Story

WhatsApp Group Link
WhatsApp Group
Join Now
Telegram GroupTelegram Group Join Now

सच्‍चाई की हमेशा जीत होती है

एक बार एक राजा था उसके दरबार में वह न्‍याय कर रहा था उसके दरबार में न्‍याय के लिए दो व्‍यक्ति आये और न्‍याय की गुहार लगाने लगे राजा ने उन्‍हे अपना अपना पक्ष रखने के लिए कहा-

(1) प्रथम व्‍यक्ति ने अपना पक्ष रखा तो उस समय राजा व्‍यस्‍त था कयोंकि वह एक छोटे बालक के साथ खेलने में व्‍यस्‍त था उसका  ध्‍यान प्रथम फररियादी की तरु कम ही था

(2) दुसरे व्‍यक्ति ने जब अपना पक्ष रखा तो राजा ने उसकी पूरी बात ध्‍यान से सुनी उसकके हिसब से राजा ने अपना फैंसला सुनाया और वह फैंसला दुसरे फरयिादी के हक में सुनाया जिसे देखकर सभी दरबारी हैरान रह गये क्‍योंकि प्रथम व्‍यक्ति निर्दोष लगा रहा था पर राजा के सामने सच बोलने की किसी की भी हिम्‍मत नहीं हुई थी इस बात को कई रोज बीत चुके थे और प्रथम व्‍यक्ति को बिना वजह सजा काटनी पडी जब इस बात का पता प्रथम व्‍यक्ति के बेटे को लगी तो उसने दरबार में जाने की सोची और वह दरबार में चला गया अगले दिन प्रथम व्‍यक्ति के बेटे को ने दरबार में जाकर राजा के सामने खडा हो गया राजा ने पूछा क्‍यों  आये है तो उसने राजा से कहा में न्‍याय मांगने आपके दरबार में अया हॅू राजा ने कहा कैसा न्‍याय तब उसने कहा

Sachchi ki photo

सजायाप्‍त व्‍यक्ति के बेटे ने राजा से क्‍या कहा

महाराज एक राजा था जब मेरे पिता न्‍याय मांगने उनके दरबार में पहुचा तो उन्‍होने अपना पक्ष रखा लेकिन उस समय वह राजा कहीं ओर खो गया और जब दुसरे व्‍यक्ति ने अपना न्‍याया मांगा तो राजा ने उसकी पूरी बात सुनी और उसके हक में फैंसला सुनाया हे राजन अब आप ही बताये की क्‍या वह फैंसला सही हो सकता है ऐसे समय में फरीयादी और दरबारी को क्‍या करना चाहिए

राजा ने कहा

बेटे आपकी बात बिल्‍कुल सही एंव सत्‍य है ऐसे समय राजा को लापरवाही नही करनी चाहिए क्‍योंकि ऐसे समय में बिना दोष के फरियादी को दण्‍ड सहना एक पाप है और दरबारी भी न्‍याय का हिस्‍सा होते है राजा कोई भगवान नही होता गलती राजा से ीाी हो सकती है ऐसे में दरबारियों को ीाी राजा को सलाह देना उनका परम धर्म होता है क्‍योंकि किसी भी न्‍याय पर पूरे राज्‍य की प्रतिष्‍ठा नि र्भर होती है यह सुनकर सभी दरबारियों का सिर लज्‍जा से झूक गया राजा की बात पूरी होने पर प्रथम व्‍यक्ति के बेटे ने कहा हे राजन वह राजा आप ही आपने ही मरे पिता को सजा दी थी उस समय आप कहीं किसी बच्‍चे के साथ खेल  रहे थे आपने ही मेरे पिता अर्थात प्रथम व्‍यक्ति की बात सही नही सुनी और दुसरे की सुनी इस कारण आपने मेरे निर्दोष पिता को सजा दी और वे आज सजा काट रहे है राजा ने यह बात सुनकर सभी दरबारियों को फटकार लगाई इसी के साथ राजा ने सत्‍य बोलने वाले फरियादी के पुत्र का अभिवादन किया और इससे राजा एंव दरबारियों को सबक मिला और राजा ने उसके पिता को सजा से मुक्‍त किया और उसको दरबार में नौकरी प्रदान की गई

sach-ki-humesha-jeet-hoti-hai

कहानी से शिक्षा  सच्‍चाई बोलने वालों की हमेशा जीत होती है

 

WhatsApp Group LinkWhatsApp Group Join Now
Telegram GroupTelegram Group Join Now