Ration Card Kaise Banvaye 2022 : राशन कार्ड कैसे बनवाऐ

WhatsApp Group Link
WhatsApp Group
Join Now
Telegram GroupTelegram Group Join Now

राशन कार्ड हर भारत के निवासी के लिए तैयार किया जाता है, परन्‍तु इसका फायदा प्रत्‍येक राज्‍य की राज्‍य सरकार देती है । राशन कार्ड एक ऐसा दस्‍तावेज होता है जो राज्‍य सरकार द्वारा प्रत्‍येक परिवार मुखिया को जारी किया जाता है और प्रत्‍येक व्‍यक्ति का नाम राशन कार्ड में होना बहुत जरूरी है लेकिन आप जिस राज्‍य में निवास कर रहे है उसी राज्‍य  का राशन कार्ड आप बनवा सकते है

Ration Card kaise Banaye

नया राशन कार्ड कैसे बनवाऐ (New Ration Card Kaise Banvaye)

Ration Card Kaise Banvaye 2024: आपके द्वारा अगर किसी भी स्‍थान से राशन कार्ड नही बनवा रखा है तो आप अपने पंचायत के गॉव से अटल सेवा केन्‍द्र /ग्राम पंचायत में जाकर या नजदीकी ई मित्र पर जाकर आप नया राशन कार्ड बनवाने का आवेदन भर कर ऑनलाइन जमा करवा दे आपको 7 दिवस के अन्‍दर – अन्‍दर राशन कार्ड तैयार होकर मिल जावेगा अगर आपके पास पूर्व का राशन कार्ड बना हुआ है और वह खो गया हो या नष्‍ट हो गया हो तो आप डुप्लिकेट राशन कार्ड के लिए आवेदन कर डुप्लिकेट राशन कार्ड  बनवा सकते हो, अगर आपके राशन कार्ड में किसी सदस्‍य का नाम जुडवाना है या हटवाना है  या नाम सही करवाना है तो आप करेक्शन का आवेदन भर के किसी नजदीकी ई मित्र पर जाकर करवा सकते है । वर्तमान में राशन कार्ड में किसी भी प्रकार का कुछ दिनों के लिए अपडेट नही हो रहा है। 

राशन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Ration Card Banvane ke liye Important Document)

  • एप्लीकेशन फॉर्म
  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मतदाता पहचान पत्र
  • फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंसे
  • बिजली बिल
  • आवास प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड

राशन कार्ड बनवाने के लिए योग्यता ( Ration Card Banvane ke liye Yogyata)

  • वह उसी राज्य का निवासी होना चाहिए ।
  • किसी अन्य राज्य में उस परिवार के सदस्य का राशन कार्ड नहीं होना चाहिए ।
  • आवास प्रमाण पत्र

राशन कार्ड में नाम/करेक्शन और डुप्लिकेट राशन कार्ड कैसे बनवाऐ

  • अगर आपके पास पहले का राशन कार्ड बना हुआ है और अगर आपका राशन कार्ड कही पर खो गया है या फट गया है या नष्‍ट हो गया है या चोरी हो गया है तो आप ई मित्र से एक डुप्लिकेट राशन कार्ड बनवाने का आवेदन पत्र भरकर ईमित्र से ऑनलाइन करवा सकते है आपका दूसरा अर्थात डुप्लिकेट राशन कार्ड बन जावेगा ।
  • अगर आप अपने परिवार के राशन कार्ड में किसी प्रकार का करेक्शन करवा रहे है या कोई नाम जुडवाना चाहते है या घटाना चाहते है या अपनी या किसी सदस्‍य की जन्‍म तिथि सही करवाना चाहते है तो उसके लिए आप आवेदन कर सकते है आवेदन आप नजदीकी ई मित्र से करवा सकते है।

राशन कार्ड से सम्‍बन्धित अन्‍य जानकारी

राशन कार्ड एक नागरिक होने का प्रमाण पत्र होता है राशन कार्ड का होना बहुत जरूरी होता है क्‍योंकि राशन कार्ड कई जगह पर पहचान के लिए काम आता है और राशन कार्ड  पासपोर्ट बनाते समय भी राशन कार्ड की आवश्‍यकता होती है और राशन कार्ड से खाद्य सुरक्षा भी मिलती है । राशन कार्ड से ही कम कीमत में राशन सामग्री प्राप्‍त की जा सकती है जिसके लिए कुछ दुकाने सरकार द्वारा  निर्धारित की जाती है उन पर राशन कार्ड बताने पर राज्‍य सरकार द्वारा निर्धारित  शुल्‍क देकर  राशन सामग्री प्राप्‍त की जा सकती है ।  राशन कार्ड का हमारे जीवन में अत्‍यन्‍त महत्‍व है राशन कार्ड का होना हमारे लिए बहुत जरूरी होता है, अब यह भी ध्‍यान देने योग्‍य बात है कि आपको खाद्य सामग्री आपके राशन कार्ड के अनुसार दी जाएगी ।

राशन कार्ड कितने प्रकार के होते है (Ration Card Kitne Prakar ke Hote Hai)

राशन कार्ड मुख्‍य रूप से 4 प्रकार के होते है-

  • Above Poverty Line Ration Card (APL),  [गरीबी रेखा से उपर (एपीएल) कार्ड]
  • Below Poverty Line Ration Card (BPL), [गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल)]
  • Antyoday Ration Card (AAY), (1 अंत्योदय राशन कार्ड)
  • White Ration Card (SPL),  (सफेद या मानद रंग का राशन कार्ड)
WhatsApp Group LinkWhatsApp Group Join Now
Telegram GroupTelegram Group Join Now

3 thoughts on “Ration Card Kaise Banvaye 2022 : राशन कार्ड कैसे बनवाऐ”

Comments are closed.