Rajasthan Tarbandi Yojana 2022 राजस्‍थान तारबन्‍दी योजना की सम्‍पूर्ण जानकारी

WhatsApp Group Link
WhatsApp Group
Join Now
Telegram GroupTelegram Group Join Now

राजस्‍थान तारबन्‍दी योजना क्‍या है

राजस्‍थान सरकार द्वारा किसानो काे वित्‍तीय सहायता प्रदान करने के लिए यह योजना चलाई गई है। इस योजना के तहत राज्‍य के किसान अपने खेत की सुरक्षा तारबन्‍दी करना चाहते है तो उन्‍हे राज्‍य सरकार द्वारा सहायता उपलब्‍ध करवााई जाती है। ( Financial Assistance Will be Provided By the Government Of Rajasthan For Fence- Making)इस योजना में आने वाले कुल खर्च में 50 प्रतिशत राशि राज्‍य सरकार द्वारा वहन की जाती है और 50 प्रतिशत राशि स्‍वंय किसान को वहन करनी होती है। आज हमारे द्वारा आपको तारबन्‍दी ये जुडी हुई सम्‍पूर्ण जानकारी दी जा रही है इस योजना के तहत लघु एंव सीमान्‍त कृषको सहायता प्रदान की जाती है इस योजना के तहत अधिकतम 400 मिटर तक की तारबन्‍दी के लिए सब्सिडी दी जाती है तारबन्‍दी होने से आवारा पशुओं से फसल को बचाया जा सकता है।  इस योजना के तहत सरकार द्वारा 8 करोड रूपये की वित्‍तीय सहायता किसानो के देने का लक्ष्‍य रखा गया है इच्‍छुक किसान इस योजना का लाभ प्राप्‍त करना  चाहते है ,वे सभी किसान भाई  पहले आओ पहले पाओ के अनुसार आज ही अपना आवेदन ऑन लाइन करवा सकते है,इस योजना के अर्न्‍तगत किसान समूह बनाकर भी लाभ ले सकते है और अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी कृषि पर्यवेक्षक से सम्‍पर्क करे ।

राजस्‍थान तारबन्‍दी योजना में अनुदान राशि व इसका उददेश्‍य क्‍या है

  • राजस्‍थान तारबन्‍दी योजना के तहत किसानो को अधिकतम दूरी 400 मीटर की तारबन्‍दी के लिए लघु/सीमान्‍त किसानों को 48000 रू व अन्‍य‍ किसानों को 40000 रू तक का अनुदान राज्‍य सरकार द्वारा दिया जाता है।
  • राजस्‍थान तारबन्‍दी योजना के तहत 3 किसान मिलकर भी इस योजना का लाभ प्राप्‍त कर सकते है। लेकिन रनिंग दूरी 400 मिटर तक होगी ।
  • राजस्‍थान तारबन्‍दी योजना के तहत किसानो की फसल को आवारा पशुओं से बचाना एंव खेत की सुरक्षा करना ही राज्‍य सरकार का मुख्‍य उददेश्‍य है।
  • राजस्‍थान तारबन्‍दी योजना के तहत जीरो टै‍किंग करवाना आवश्‍यक है लाभ की राशि किसान के बैंक खाते में सीधी जायेगी ।

Rajasthan Tarbandi Yojana In Highlights

योजना का नाम राजस्‍थान तारबन्‍दी योजना
किसके द्वारा शुरू की गई राजस्‍थान सरकार द्वारा
लाभार्थी राज्‍य के किसान लघु/सीमान्‍त व अन्य किसान 
लक्ष्‍य वित्‍तीय सहायता प्रदान करना
अधिकारिक बेबसाइटस Click Here
एप्‍लीकेशन PDF फॉर्म Click Here
आवेदन पत्र् का प्रारूप ऑनलाइन /ऑफलाइन

राजस्‍‍थान तारबंदी योजना के लाभ

  • इस योजना के तहत किसान अपने खेत में तारबन्‍दी बाड लगाकर अपने खेत की सुरक्षा करना एंव आवारा पशुओं से फसल को बचाना है।
  • इस योजना के तहत 50 प्रतिशत राशि राज्‍य सरकार द्वारा वहन की जाती है एंव 50 प्रतिशत राशि स्‍वंय किसान को वहन करनी होती है इससे अधिकतम राशि 48 हजार रूपये तक राशि सरकार द्वारा वहन की जाती है रनिंग मिटर का व खर्च का जो भी कम हो के तहत दी जावेगी ।
  • इस योजना का लाभ लघु व सीमान्‍त व अन्‍य किसानों को भी देय होगा ।
  • इस योजना के तहत 400 मिटर लम्‍बाई तक की राशि  सरकार द्वारा दी जावेगी शेष राशि कृषक द्वारा वहन की जावेगी
  • इस योजना के तहत किसानो को आर्थिक सहायता मिलने से राज्‍य की कृषि उन्‍नत होगी ।
  • इस योजना के तहत जो किसान अपने खेत में तारबन्‍दी करने में असमर्थ है वे किसान इस योजना के तहत अपने खेत में तारबन्‍दी कर सकते है ।
  • इस योजना के तहत लघु एंव सीमान्‍त कृषको को अत्‍यधिक लाभ होगा ।
  • इस योजना का लाभ अब सरकार द्वारा सभी किसानों को दिया जा रहा है ।

राजस्‍थान तारबन्‍दी योजना के लिए पात्रता

  • इस योजना के तहत किसान राजस्‍थान का मूल निवासी होना आवश्‍यक है ।
  • इस योजना के तहत किसान के पास 1.5 हैक्‍टेयर  अर्थात 6 बिघा भूमि का होना आवश्‍यक है जो कृषि योग्‍य भूमि हो ।
  • इस योजना के तहत पहले अगर किसान के द्वारा कोई लाभ कृषि भूमि पर प्राप्‍त किया है तो वह किसान इस योजना के लिए पात्र नही है।
  • इस योजना के तहत 50 प्रतशित राशि किसान को राज्‍य सरकार के दवारा दी जाएगी ।
  • वित्‍तीय  अनुदान राशि किसानों के खाते में दी जाएगी ।
  • राजस्‍थान तारबंदी योजना के लिए 40000 तक की वित्‍तीय सहायता प्रात्‍त करने के लिए आपको न्‍यूनतम 50 प्रतशित पैसा देना होगा ।

तारबंदी / चैनलिंक कैसे करवाये

तारबन्‍दी योजना के लिए कृषि विभाग से कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति जारी होने के बाद प्री – वेरिफिकेशन के समय सम्बंधित कृषि पर्यवेक्षक / सहायक कृषि अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर निर्धारित की गई परिधि (पैरी – फेरी) में प्रत्येक 03 मीटर की दूरी पर प्रीकॉस्ट सीमेंट कंक्रीट पिलर / लोहे के ऐंगल को सीमेंट कंक्रीट फाउंडेशन (30 ×45 C M ) के साथ लगाने होंगे  या पत्थर की पट्टीयो के टुकड़े बिना  फाउंडेशन के लगवा सकते है  व 6 वायर आड़े लगवाने होंगे ।  दोनो खम्बो(पिलरों) के मध्य 2 क्रॉस वायर लगाने होंगे  या चैनलिंक (जाल) भी लगावा सकते है प्रत्येक 10 वे पिलर व कोनो पर एक स्पोर्टिंग पिलर भी लगाना होगा इस तरह कार्य विभागीय दिशा – निर्देश अनुसार कृषकों द्वारा पूर्ण करने पर सम्बंधित कृषि पर्यवेक्षक / सहायक कृषि अधिकारी द्वारा भौतिक सत्यापन/ जाँच उपरांत सम्बंधित कृषको को उनके बैंक खातों में अनुदान राशि जमा कराई जाएगी ।

राजस्‍थान तारबंदी योजना के लिए ऑनलाईन आवेदन कैसे करें

  • यदि आप राजस्‍थान तारबंदी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाईट पर जाना होगा।
  • वहां आपको राजस्‍थान तारबंदी योजना का एप्‍लाीकेशन फॉर्म दिखाई देगा।
  • इस एप्‍लीकेशन फॉर्म को आप को डाउनलोड करना हैं और पुछी गयी जानकारी को भरकर सबमिट करना होगा ।
  • इस प्रकार आप राजस्‍थान तारबंदी योजना का ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

राजस्‍थान तारबन्‍दी योजना के मुख्‍य दस्‍तावेज क्‍या हैं ।

  • आवेदक का आधार कार्ड होना आवश्‍यक है।
  • आवेदक का जन आधार कार्ड होना आवश्‍यक है जिसमें नाम , बैंक खाता व मोबाईल नम्‍बर जो राजस्‍व जमाबन्‍दी रिकार्ड के अनुसार होना आवश्‍यक है।
  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र व मूल निवास प्रमाण पत्र का होना आवश्‍यक है।
  • आवेदक के नाम की जमाबन्‍दी होना आवश्‍यक है ।
  • पहचान पत्र की प्रति होना आवश्‍यक है।
  • आवेदक का राशन कार्ड /2 फोटो / बैंक पास बुक होना आवश्‍यक है ।
  • आवेदक को नोशनल शेयर प्रमाण पत्र प्रस्‍तुत करना होगा जो पटवारी हल्‍का द्वारा दिया जाता है ।

राजस्‍थान तारबन्‍दी योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

इस योजना के लिए आप किसी भी ईमित्र से आवेदन ऑन लाईन करवा सकते है या अगर आप राजस्‍थान तारबंदी योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले   Tarbandi Yojana Application Form PDF Download करना होगा एप्‍लकेशन फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद आपको आवेदन पत्र में सम्‍पूर्ण सही जानकारी देनी होगी जैसे आवेदक का नाम , आधार कार्ड नम्‍बर,पिता का नाम , मोबाइल नम्‍बर आदि भरना होगा सभी जानाकारी भरने के बाद आपको आवेदन पत्र के साथ सभी दस्‍तावेजो को संलग्‍न कर नजदीकी कृषि विभाग में जाकर जमा करना होगा इस प्रकार आपके आवेदन पत्र की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है अधिक जानकारी के लिए आप अपने ऐरिया कृषि पर्यवेक्षक एंव कृषि अधिकारी से सम्‍पर्क कर सकते है। अब 10 किसानों का समूह मिलकर भी कार्य करवा सकते है जिसमें 70 प्रति शत अनुदान सरकार द्वारा दिया जावेगा जिसके लिए 5 हैक्‍टेयर भूमि सभी की मिलाकर होनी चाहिए ।

राजस्‍थान तारबन्‍दी योजना में राज्‍य सरकार द्वारा बडा बदलाव किसाना भाईयों को राहत-

  • राजस्‍थान तारबन्‍दी योजना में अब पीलर की दूरी 10 फिट के स्‍थान पर 15 फिट रखी गई है।
  • राजस्‍थान तारबन्‍दी योजना में आडे 6 वायर के स्‍थान पर 5 वायर ही लगा सकते है।

FAQ:-

राजस्‍थान तारबन्‍दी योजना क्‍या है

राजस्‍थान तारबन्‍दी योजना राज्‍य के लघु व सीमान्‍त किसानों को अपने खेत की सुरक्षा के लिए दी जाने वाली योजना है

राजस्‍थान तारबन्‍दी योजना के तहत मुझे कितना अनुदान मिलेगा

राजस्‍थान ताबन्‍दी योजना के तहत आपको अधिकतम 48 हजार रूपये व न्‍यूनतम 40 हजार रूपये की राशि दी जावेगी

क्‍या तारबन्‍दी योजना के तहत मुझे 1 हैक्‍टेयर भूमि पर अनुदान मिल जावेगा

अगर आप तारबन्‍दी योजना के तहत अनुदान लेना चाहते है और आपके पास 1.5 हैक्‍टेयर भूमि से कम होने पर आप दुसरे किसान को साथ लेकर समूह के रूप में अनुदान प्राप्‍त कर सकते है

WhatsApp Group LinkWhatsApp Group Join Now
Telegram GroupTelegram Group Join Now