Shramik Card Yojana| Government Scheme In India| Sarkari Yojana
श्रमिक कार्ड क्या है (Shramik Card Kya hai)
सरकार द्वारा श्रमिको के लिए विभिन्न प्रकार की योजना संचालित की जाती है जिसमे एक मुख्य मजदूरो के लिए श्रमिक कार्ड है । जिसके अर्न्गत निम्न श्रेणी के व्यक्ति मजदूर वर्ग जैसे मजदूरी करने वाले,शिल्पकार, चित्रकार, मिस्त्र, बेलदार,भवन संनिर्माण श्रमिक,ठेला ,मोची,दर्जी, दिहाडी मजदूर जो भी व्यक्ति हाथ से काम करता है, व अन्य श्रमिक को इस योजना के अन्तर्गत उनको लाभ दिया जाता है । जिसके लिए प्रत्येक श्रमिक को एक श्रमिक डायरी अर्थात श्रमिक कार्ड बनवाना अति आवश्यक है ।इस श्रमिक कार्ड के लिए उक्त कैटेगरी के अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक श्रमिक जो मजदूर वर्ग के अन्तर्गत आते है । वे किसी भी ईमित्र से ऑन लाइन करवा सकते है । या किसी नजदीकी श्रम विभाग में जाकर अपना कार्ड बनवा सकते है ।इसके लिए आपको विधिवत जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने होगे । आपकी श्रमिक डायरी बन जाने के पश्चात आप किसी भी योजना के अन्तर्गत लाभ प्राप्त कर सकते है ।कुछ समय के लिए यह योजना बन्द थी अब दुबारा चालू है इस योजना का लाभ अधिक से अधिक प्राप्त करें। इस योजना के तहत एग्रीकल्चर में अध्ययनरत छात्र छात्राओ को बडी मात्रा में छात्रव़त्ति की सुविधा दी जा रही है,और भी देखे श्रमिक डायरी की जानकारी ।
श्रमिक कार्ड डायरी के लिए आवश्यक दस्तावेज (Importent documents for Shramik Card)
- राशन कार्ड की प्रति होना आवश्यक है।
- आधार कार्ड की प्रति होना आवश्यक है।
- आवेदक श्रमिक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए ।
- जाति प्रमाण पत्र की प्रति होना आवश्यक है।
- मजदूर के रूप में कार्य करने का ठेकेदार द्वारा प्रमाण पत्र
- श्रमिक के रूप मे मकान मालिक का शपथ पत्र कार्य दिवस का
- आवेदक श्रमिक राजस्थान का मूल निवास होना आवश्यक है।
- आवेदक के द्वारा नरेगा के अन्तर्गत 90 दिन कार्य 1 वर्ष के अन्तर्गत करने का प्रमाण पत्र /जॉब कार्ड
- आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
- आवेदक के बैंक खाता की प्रति होना आवश्यक है।
- आवेदक के मोबाइल नम्बर व फोटो।
राजस्थान श्रमिक कार्ड योजना के लिए पात्रता/ योग्यता क्या हैं (Rajasthan Shramik card Yojna ke liye yogyta)
- आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए ।
- आवेदक के पास राजस्थान मूल निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए ।
- आवेदक को नरेगा योजना मे कम से कम 90 दिन तक काम करना आवश्यक हैं तभी वह राजस्थान श्रमिक कार्ड योजना के लिए आवेदन कर सकता हैं ।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए ।
- आवेदक के पास किसी भी प्रकार की रजिस्टर्ड प्रोपर्टी नियमानुसार अधिक नहीं हाेनी चाहिए अगर ऐसा हुआ तो आपका श्रमिक कार्ड निरस्त कर दिया जायेगा ।
Rajasthan Shramik Card Highlights
कार्यकारणी संस्था | राजस्थान सरकार |
योजना का नाम | राजस्थान श्रमिक कार्ड |
लाभार्थी | राज्य के मजदूर वर्ग का प्रत्येक व्यक्ति/ विधवा /विकलांग |
विभाग का नाम | श्रमिक कल्याण विभाग |
उद्देश्य | मजदूर वर्ग का जीवन स्तर को उपर उठाना है |
ऑफिसियल बेबसाइट | Click Here |
एप्लीकेशन PDF Form |
Click Here |
राजस्थान श्रमिक कार्ड के अन्तर्गत मिलने वाली योजनाओं का नाम (Rajasthan sechme)
1. | शुभ शक्ति योजना |
2. | निर्माण श्रमिक शिक्षा कौशल विकास योजना |
3. | निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना |
4. | निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना |
5. | प्रस्तुति सहायता योजना |
6. | निर्माण श्रमिक औजार/ टुलकिट सहायता योजना |
7. | सिलिकोसिस पीडित हिताधिकारियों के लिए सहायता योजना |
8. | श्रमिक हिताधिकारी की सामन्य अथवा दुर्घटना घायल या म़त्यु होने के दशा में सहायता योजना |
9. | निर्माण श्रमिक खेल प्रतियोगिता हेतु प्रोत्साहन योजना |
10 | निर्माण श्रमिको के पुत्र /पुत्री को उच्च शिक्षा छात्रवत्ति योजना |
राजस्थान श्रमिक कार्ड बनवाने के लाभ (Benifits for Shramik Card)
सरकार द्वारा लांच किया गया श्रमिक कार्ड या लेबर कार्ड योजना ना सिफ आपको आर्थिक और स्वास्थ्य सुवधिा प्रदान करता है उसके साथ ही और भी कई लाभ प्रदान करता है जिसको नीचे दिये गये है-
- राजस्थान राज्य के श्रमिक कार्ड के द्वारा मजदूरी, आवास योजना,श्रमिक शिक्षा कौशल याेजनाओ का लाभ उठाने के लिए सहायता प्रदान करता है।
- श्रमिक कार्ड राज्य एंव केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किया जाता है।
- श्रमिक कार्ड मजदूर वर्ग के लिए एक वरदान साबित हुआ है।
- यदि आपके पास श्रमिक कार्ड हैं और आप खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पंजीकृत हैं तो आप 2 रूपए किलो गेंहू प्राप्त कर सकते है ।
- स्कालरशिप लेने के लिए श्रमिक कार्ड की आवश्यकता होती हैं ।
राजस्थान श्रमिक कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें (How to apply offline for Shramik Card)
- यदि आप Rajasthan Shrmik Card के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले श्रमिक विभाग के कार्यालय मे जाना होगा ।
- कार्यालय जाने के बाद अपको वहां से एप्लीकेशन फॉर्म लेना होगा । एप्लीकेशन फॉर्म लेने के बाद आपको फॉर्म मे मांगी गयी सभी जानकारियों को भरना होगा तथा उसके साथ सभी अनिवार्य दस्तावेजो को अटैच करना होगा ।
- इसके बाद आपको फॉर्म को वहीं जमा करना होगा इसके बाद आपका ऑफलाइन आवेदन पुरा हो जायेगा ।
- श्रमिक कार्ड या अन्य कोई भी नि -शुल्क लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा चलाये गये केम्प में अपना पंजीकरण करवाना आवश्यक है ।
राजस्थान श्रमिक कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (How to apply online for Shramik Card)
- सबसे पहले आपको Rajasthan Shrmik Card Application form डाउनलोड करना होगा ।
- Application Form डाउनलोड करने के लिए अपको उपर लिंक दिया गया हैंं । एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने बाद एप्लीकेशन में पुछी गयी सभी जानकारियों को भरना होगा ।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको प्रपत्र स्थानीय श्रम कार्यालय अथवा मण्डल सचिव द्वारा अधिकृत अन्य अधिकारी अथवा अन्य विभाग कार्यालय में जमा करवाना होगा ।
- आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की समयवाधि : आवेदन पत्र अंशदान या प्रीमीयम राशि हितधिकारी के बैंक बचत खाते से कटैती किये जाने के वित्तीय वर्ष की समाप्ति से एक वर्ष की अवधि में किया जा सकेगा इस प्रकार आप Rajasthan Shrmik Card के तहत आवेदन कर सकते हैं ।
श्रमिक कार्ड योजनान्तर्गत मिलने वाली सहायता राशि का विवरण
- निर्माण श्रमिक जीवन भविष्य सुरक्षा योजना – इस योजना का लाभ आपको तब तक मिलता रहेगा जब तक आप किसी बिमा पॉलिसी लेते है,इसके तहत आपको जो प्रीमियम भरना होता है उसका वहन सरकार द्वारा किया जाता है।
- शुभ शक्ति योजना- इस योजना के तहत लाभर्थी के लडकी है और वह 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी है ताे उसको 50 हजार रूपये की सहायता राशि सरकार द्वारा दी जाती है जो केवल 2 लडकीयों के लिए मिल सकती है।
- निर्माण श्रमिक सुलभ्य योजना आवास योजना- इस योजना के तहत श्रमिक अपने मकान के निर्माण के लिए 5 लाख तक की राशि ले सकते है।
- प्रसूति सहायता योजना- इस योजना के तहत प्रसव के दौरान लडका होना पर 20 हजार रू एंव लडकी के जन्म होने पर 21 हजार रू की सहायता राशि प्राप्त कर सकते है।
- निर्माण श्रमिक शिक्षा कौशल विकास योजना– इस योजना के तहत छात्र छात्रओं को शिक्षा प्राप्त करने के लिए 8 से 25 हजार तक की सहायता राशि मिलती है।
- निर्माण श्रमिक शिक्षा कौशल विकास योजना – इस योजना के तहत एग्रीकलचर से बीए करने वाले छात्र छात्राओं को बडी मात्र में छात्रव़त्ति मिलती है।
Shramik Card Yojana Form PDF Download 2024
Apply Form: Click Here
Download: Click Here
Official Website: Click Here
आवेदन प्रक्रिया यहाँ से देखें: Click Here
FAQ:-
श्रमिक कार्ड योजना राज्य एंव केन्द्र सरकार के द्वारा उपलब्ध करवाई गई योजना है इसमें मजदूर वर्ग को कई प्रकार के लाभ मिलते है।
श्रमिक कार्ड के लिए आप ईमित्र के मध्यम से ऑन लाइन आवेदन करवा सकते है।
श्रमिक कार्ड के लिए बीपीएल में होना आवश्यक नही है केवल मजदूर वर्ग का होना आवश्यक है एंव केम्प में जाकर अपना पंजीकरण जरूर करवाना है।
श्रमिक डायरी से हमें सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में सुविधा रहती हैं जैसे शुभ शक्ति योजना जिसके बेटियों की शादी में 55 हजार रू की सहायता मिलती हैं
श्रमिक कार्ड से प्रतिमाह 1000 रूपए तक की आर्थिक सहायता मिलती हैं