Rajasthan Kanya Shaadi Sahyog Yojana 2023: यदि आपको भी चाहिए अपनी बेटी की शादी मे 51,000 रुपए तो जल्दी करे आवेदन

WhatsApp Group Link
WhatsApp Group
Join Now
Telegram GroupTelegram Group Join Now

Table of Contents

राजस्‍थान कन्‍या शादी सहयोग योजना क्‍या हैं (Rajasthan kanya shadi Sahyog kya hai )

राजस्‍थान सरकार द्वारा नारी शक्ति को बढावा देने के लिए सरकार द्वारा “राजस्‍थान कन्‍या शादी सहयोग योजना ” की शुरूआत की गई है इस योजना के तहत गरीब BPL अन्‍त्‍योदय,स्‍टेट बीपीएल परिवार की बेटियॉ एससी एसटी , विकलांग ,विधवा की बालिका जो बालिंग अर्थात 18 वर्ष से अधिक की आयु होने पर शादी करने पर उनको सरकार द्वारा लाभ दिया जाता है जो उपहार स्‍वरूप आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है । इस योजना का लाभ केवल गरीब व्‍यक्ति जो बीपीएल से हो एंव उसकी बेटी की शादी 18 वर्ष से अधिक होने पर की गई हो यह उपहार राशि अलग अलग मापदण्‍डो के अनुसार मिलती है । 

rajasthan kanya shadi sahyog yojana 2023

जिसकी आगे जानकारी दी जावेगी एंव जिसमें योग्‍यता के अनुसार राशि मिलती है , सहयोग योजना के अन्‍तर्गत आप नजदीकी किसी भी ईमित्र क्‍योस्‍क से सहयोग योजना अनुदान प्राप्‍त करने का आवेदन पत्र लेकर उसको पूर्ण भर लेवे एंव उसके साथ समस्‍त प्रकार के दस्‍तावेज सलग्‍न कर आप ऑन लााईन आवेदन करवा सकते है ।इस योजना के लिए  शादी 1माह पूर्व व 6 माह के अन्‍दर अन्‍दर ही आवेदन करना अनिवार्य है ।आवेदन पत्र में  पूर्ण सही जानकारी भरकर आपके पंचायत समिति सदस्‍य /प्रधान /के हस्‍ताक्षर करवाकर आवेदन पत्र केो ऑन लाईन करवा सकते है ।

राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के लिए अनिवार्य  दस्‍तावेज क्‍या है (Required documents for Kanya Shadi Sahyog Yojana)

  • राशन कार्ड की प्रति (BPL) अन्‍त्‍योदय, स्‍टेट बीपीएल
  • वर वधू के आधार कार्ड की प्रति होना आवश्‍यक है
  • वर वधू के जन आधार कार्ड की प्रति होना आवश्‍यक है
  • वर/वधू अंकतालिका की प्रति
  • बीपीएल सर्वे की प्रति (वधू पक्ष )
  • विवाह पंजीकरण की प्रति
  • वधू पक्ष के पिता का मूल निवास प्रमाण पत्र की प्रति
  • वधू के पिता का जाति प्रमाण पत्र
  • वधू के पिता का आधार कार्ड की प्रति
  • वर वधू की एक एक फोटो
  • वधू के पिता की एक फोटो
  • बैंक पास बुक लडकी की होना आवश्‍यक है
  • पेंशन पीपीओ  की प्रति (केवल विधवा की पुत्री होने पर )
  • 50रू का नॉन ज्‍यूडिशियल स्‍टाम्‍प पेपर
  • वर वधू का जन्‍म प्रमाण पत्र की प्रति (केवल अंकतालिका नही होने पर )

Highlights Of Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana 2022-23

योजना का नाम राजस्‍थान कन्‍या शादी सहयोग उपहार योजना 2023
लाभार्थी BPL परिवार या अनुसूचित जाति /अनुसूचित जन जाति / विधवा / विकलांग की अधिकतम 2 पुत्रीयॉ
विभाग का नाम सामाजिक न्‍याय एंव अधिकारिता  विभाग (SJE)
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
योजना का मुख्‍य उद्रेश्‍य गरीब परिवार की बेटियों की शादी हेतु वित्‍तीय सहायता प्रदान करना
ऑफिशियल बेबसाइट sje.rajasthan.gov.in
हेल्‍प लाईन नम्‍बर 1800-180-6127 (Toll Free Number)
सरकार का ध्‍येय राजस्‍थान सरकार द्वारा नारी शक्ति को बढावा देना
 Official Website  Click Here

 राजस्‍थान कन्‍या शादी सहयोग योजना की पात्रता /योग्‍यता क्‍या हैं (Rajasthan knya shadi sahyog yojna ke liye yogyta)

  • यदि आप राजस्‍थान कन्‍या शादी सहयोग उपहार योजना का लाभ प्राप्‍त करना चाहते है तो निचे दी गई शर्तो को ध्‍यान से समझ लेना आवश्‍यक है ।
  • आवेदक राजस्‍थान राज्‍य का मूल निवासी होना अति आवश्‍यक है ।
  • बालिका की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए ।
  • इस योजना में एक परिवार की 2 बालिकाओं को ही लाभ मिल सकता है ।
  • आवेदक का BPL  स्‍टेट बीपीएल ,अन्‍त्‍योदय अनुसूचित जाति /जन जाति / विधवा /विकलांग परिवार से होना आवश्‍यक है तभी आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है ।
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 50,000 रू से अधिक न हो,व परिवार में कोई सरकारी कर्मचारी न हो ।

यह भी देखे:-

राजस्‍थान कन्‍या शादी सहयोग योजना के लाभ

इस योजना का मुख्‍य लाभ यह होगा कि आजकल लोग गरीब होने के कारण अपनी बेटी के शादी नाबालिग उम्र में कर देते हैं । जिससे ल‍डकिया उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त नहीं कर पाती हैं । उच्‍च शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाने के कारण राजस्‍‍थान के इलाकों का विकास नहीं हो पाता हैं । आजकल बाल विवाह जैसी कुप्रथाऐं चल गई हैं । इस योजना का मुख्‍य लाभ यह होगा कि यदि लडकियां उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त करेगी तो उन्‍हें रोजगार के अच्‍छे लाभ मिलेगे । साथ हीे अगर वह पढेंगी तो राजस्‍थान में बाल विवाह जैसी कुप्रथाऐं रूक जाएगी । अन्‍य लाभ नीचे इस प्रकार हैं

  • इस योजना के तहत BPL परिवार, अनुसुचित जाति वाले गरीब लोगों को लाभ होगा ।
  • कन्‍या शादी सहयोग योजना से लोग पोत्‍साहित होकर लोग अपनी बच्चियों को उच्‍च शिक्षा दिलाऐगें ।
  • बाल विवाह पर रोक लगेगी ।

राजस्‍थान कन्‍या शादी सहयोग उपहार योजना के लिए आवेदन कैसे करें (How to apply Rajasthan kanya shadi sahyog yojna)

यदि आप राजस्‍थान विवाह सहयोग योजना का लाभ लेना चाहते तो आपको निम्‍न चरणों का पालन करते हुए योजना के लिए आवेदन करना होगा ।

  • इस योजना के लिए आवेदन करे के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी ई मित्र केंद्र पर जाना होगा ।
  • फिर आपको वहा से राजस्‍थान कन्‍या शादी सहयोग योजना के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा ।
  • अब आपसे फॉर्म मे पूछी गई सभी जानकारी आपको सही भरनी है ।
  • अब यह आवेदन फॉर्म आपको ई मित्र संचालक को देना होगा ।
  • संचालक द्वारा आपको रेफरेंस नंबर प्रदान कीये जाएंगे ।
  • जिन्हे आपको सुरक्षित रखना होगा इस प्रकार आप आवेदन कर सकते है ।

राजस्‍थान कन्‍या शादी सहयोग उपहार योजना के तहत मिलने वाली धन राशि

  • 8 वीं पास बालिका यदि एससी एसटी की बालिका हैं ताे राशि 31000 रू एंव अन्‍य श्रेणी की बालिका हैं ताे राशि 21000 रू की सहयोग राशि प्रदान की जाती है ।
  • 10,12 वीं पास बालिका यदि एससी एसटी की बालिका हैं तो राशि 41000 रू एंव अन्‍य श्रेणी की बालिका हैं तों राशि 31000 रू की सहयोग राशि प्रदान की जाती है ।
  • ग्रेजुएट/ स्‍नातक पास बालिका यदि एससी एसटी की बालिका हैं तो राशि 51000 रू एंव अन्‍य श्रेणी की बालिका हैं तो राशि 41000 रू की सहयोग राशि प्रदान की जाती है ।

राजस्‍थान कन्‍या शादी सहयोग योजना के लिए हेल्‍पलाइन नबंर (Helpline Number for Rajasthan kanya shadi sahyog yojana)

यदि आप राजस्‍थान कन्‍या शादी सहयोग से संबंधित कोई नई जानकारी लेना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए नबंर पर सम्‍पर्क कर सकते हैं ।

Helpline Number:- (0141) 2220-194

Toll Free Number:- 1800-180-6127

मुख्‍यमंत्री कन्‍या शादी सहयोग योजना के अन्‍तर्गत पूछे जाने वाले प्रश्‍न

राजस्‍थान मुख्‍यमंत्री सहयोग योजना के अन्‍तर्गत अनुदान प्राप्‍त करने के लिए क्‍या करना होगा ?

राजस्‍थान सहयोग उपहार योजना के लिए आप किसी भी ईमित्र से अपना आवेदन पत्र ऑन लाइन करवा सकते है ।

योजना के अन्‍तर्गत आवेदन कब तक किया जा सकता है ?

सहयोग योजना के अन्‍तर्गत 1 माह पहले एंव 6 माह तक आवेदन किया जा सकता है ।

राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के अन्‍तर्गत वर वधू की आयु कितनी होना आवश्‍यक है ?

सहयोग योजना के अन्‍तर्गत वर की आयु 21 वर्ष एंव वधू की आयु 18 वर्ष से अधिक होना आवश्‍यक है ।

WhatsApp Group LinkWhatsApp Group Join Now
Telegram GroupTelegram Group Join Now