Rajasthan Internet Shutdown | Rajasthan News | News Latest
Rajasthan Internet Shutdown:- अगर आप भी राजस्थान के निवासी है तो आपके लिए बहुत बड़ी खबर आ रही है खबर यह है की कल यानि 07 जनवरी 2024 को राजस्थान मे इंटरनेट सेवाए बंद रहेगी हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की कल रविवार को राजस्थान मे सहायक आचार्य पुस्तकालयध्यक्ष परीक्षा एंव शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा के चलते कल नेट बंद रहेगा इसके लिए सरकार ने आदेश भी जारी कर दिए है राजस्थान सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि राजस्थान मे कई वर्षों से पेपर लीक हो रहे है इन मामलों को रोकने के लिए सरकार ने यह बढ़ा फैसला लिया है ।
इस दौरान 2जी, 3जी, 4जी, और 5जी इंटरनेट सेवाए बल्क एसएमएस, एमएमएस, व्हाट्सएप, फेसबूक, ट्विटर तथा अन्य सोशल मीडिया ऐप बंद रहेंगे । सरकार ने कहा है की कल कोटा, अजमेर सहित कई जिलों मे नेट बंदी रहेगी वही आपकी जानकारी के लिए हम बता दे की नेट बंदी दोपहर 11:00 बजे से 02:00 बजे तक रहेगी ।
राजस्थान मे नेट बंद होने का कारण
राजस्थान मे 07 जनवरी को अलग-अलग भर्तियों के पेपर राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षा भी इसी दिन होगी परीक्षा का टाइम 12:00 बजे से 02:00 बजे तक का रहेगा इसी कारण सरकार ने 11:00 बजे से 02:00 बजे तक नेट बंद करने का आदेश जारी किया है । अजमेर जिले के कलेक्टर ने नेट बंदी का आदेश जारी कर दिया है अजमेर के साथ ही मे कोटा मे भी नेट बंदी के आदेश जारी कर दिए है इसके अलावा जयपुर,जोधपुर,उदयपुर आदि जिलों मे भी परीक्षा आयोजित होगी इन जिलों मे भी नेट बंदी की जा सकती है ।
RPSC भवन के पास धारा 144 लागू
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने आगामी परीक्षा को देखते हुए आयोग भवन के से 300 मीटर की दूरी पर धारा 144 लागू कर दी है वही अजमेर मुख्यालय पर 03 घंटे नेट बंद करने का भी आदेश जारी किया है । इस क्षेत्र मे 05 या 05 से अधिक व्यक्ति इकठ्ठे होकर किसी भी प्रकार की कोई भी नारेबाजी, जमाव, धरना आदि नहीं कर सकते है ।
अजमेर मे नेट बंदी की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे: Click Here
कोटा मे नेट बंदी की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे: Click Here
अन्य जिलों मे नेट बंदी की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे:- Click Here