Rajasthan Budget 2024 | Rajasthan Budget | Budget 2024
Rajasthan Budget 2024:- जैसा की आप सभी को पता है की आज राजस्थान सरकार 2024-25 के लिए बजट जारी कर दिया है सीएम भजनलाल ने आज विधानसभा मे राजस्थान बजट 2024-25 को जारी किया इस बजट से युवाओ को काफी अच्छा लाभ हुआ है क्योंकि राजस्थान सरकार ने युवाओ के लिए 70000 सरकारी नौकरिया निकली है । इसके अलावा सरकार ने गए पलकों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर गोपाल कार्ड दिया जाएगा जिसमे एक लाख का ब्याज रहित लोन मिलेगा ।
राजस्थान बजट मे ये हुई घोषणा
हम आपको नीचे बताएंगे की बजट 2024-25 मे क्या घोषण की गई है :
- बुजुर्गों के लिए रोडवेज मे आधा किराया:- राजस्थान बजट 2024-25 मे घोषणा के अनुसार राजस्थान मे रहने वाले बुजुर्गों से रोडवेज बस मे आधा किराया ही लिया जाएगा ।
- श्रमिकों व स्ट्रीट वेंडर्स के लिए पेंशन योजना का ऐलान:- वित्त मंत्री ने कहा, ‘श्रमिकों एवं स्ट्रीट वेंडर्स को भी वृद्धावस्था में संबल प्राप्त हो सके इसके लिए 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग वाले श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री विश्व कर्मा पेंशन योजना लागू करने की घोषणा करती हूं.’ उन्होंने आगे बताया कि इस योजना में 60 से 100 रुपये मासिक प्रीमियम देने पर 60 वर्ष आयु पूर्ण करने के उपरान्त 2000 रुपये पेंशन प्रतिमाह प्राप्त होगी ।
- सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाई गई:- इस बजट मे सुरक्षा पेंशन की राशि बड़ाकर 01 हजार से 1150 रुपए कर दी गई है ।
- गर्भवती महिलाओ को मिलेंगे 6500 रुपए:- वित्त मंत्री ने कहा, ‘वर्तमान में प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को प्रथम बच्चें के लिए 2 किश्तों में 5 हजार रुपये दिए जाने का प्रावधान है. आगामी वर्ष, प्रथम चरण के रूप में इसे बढ़ाकर 6 हजार 500 रुपये किए जाने की घोषणा करती हूं. इस पर 90 करोड़ रुपये व्यय प्रस्तावित है ।
- KG से PG तक निशुल्क शिक्षा का ऐलान:- वित्त मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सभी वंचित वर्गों तक शिक्षा की पहुंच को सुलभ करने की दृषि से मैं आगामी वर्ष अल्प आय वर्ग, लघु, सीमांत, बटाईदार किसानों एवं खेतिहर श्रमिकों के परिवार के छात्र-छात्राओं को KG से PG तक निशुल्क शिक्षा प्रदान करने की घोषणा ।
- प्रदेश संभाग में लगेगा रोजगार मेला:- प्रदेश संभाग में रोजगार मेलों के आयोजन के साथ, अच्छे और बड़े कॉलेजों में कैंपस प्लेसमेंट के अलावा स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम चलाए जाएंगे ।
- 1 लाख तक का ब्याज मुक्त लोन मिल सकेगा:- इसी दृष्टि से डेयरी से संबंधित गतिविधियों तभी गौवंश शेड का निर्माण कराने के लिए व उपकरण खरीदने के लिए 1 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त शॉर्ट टर्म लोन उपलब्ध कराने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना प्रारंभ करने का ऐलान करती हूं ।