Kisan Credit Loan| Kcc kya hai?|Kisan Credit Card Interest rate In Hindi| किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाऐ|
Kisan Credid Card Yojana 2023:- किसान भाईयों को अक्सर अपनी खेती संबंधित कार्यों के लिए पैसे की आवश्यकता पडती हैं लेकिन पैसे नहीं होने के कारण किसान आपने खेती संबंधित कर्य नहीं कर पाते हैं । लेकिन किसान क्रडिट कार्ड योजना ने किसानों को बहुत लाभ पहुचाया हैं । आज हम आपको किसान क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में बताएंगे । आपके नाम से कृषि भूमि है, और आप किसान क्रे्डिट कार्ड बनवाना चाहते है तो आपके मन में कई सवाल आते होगें कि कैसे बनवाए उसमे क्या दस्तावेज लगाये जायेगे क्या क्या करना होगा कितनी राशि मिलती है क्या ब्याज दर बैंक को अदा करनी होती है ये सब सवालो की जानकारी मै आपकाे हमारी साइट पहले हेल्प के माध्यम से दी जा रही है जिसके तहत आप अपनी खातेदारी भूमि को बैंक के हक में रहन करवाकर आप किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है । ये योजना हमारे किसान भाईयों के लिए वरदान साबित हुई है ।
किसान क्रेडिट कार्ड क्या हैं (what is Kisan Credit Card)
किसान क्रेडिट कार्ड योजना भारत सरकार एंव रिर्जव बैंक ऑफ इण्डिया एंव नाबार्ड द्वारा मिलकर 1998 में शुरू की गई थी यह योजना किसानों के हित मेे चलाई गई एक योजना है जिसका मुख्य उदेश्य किसानों को कम ब्याज पर ऋण दिया जाना है जिससे वे अपनी खेती के लिए समय पर खाद ,बीज इत्यादि लाकर अपनी खेती को कर सके और साहुकारो से ज्यादा ब्याज पर पैसा नही लेना पडे किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऋण आप किसी भी नजदीकी बैंक से ले सकते है जिसकी ब्याज दर 4प्रतिशत जिसमें कुल राशि आप 3लाख रू से कम राशि लेने पर एंव समय जमा करवाने पर यह लाभ मिलता है और इसको बैंक नियमानुसार जमा करवाने पर आपको साथ में सब्सिडी भी मिलती है अगर आप 3 लाख रू से ज्यादा राशि बैंक से लेते है तो बैंक नियमाुनसार ब्याज दर बढ जाती है । किसान क्रेडिट कार्ड पर आपको प्रति बीघा लगभग 25 से 30 हजार रू प्रति बीघा दिया जाता है साथ ही अगर आप पशु ऋण भी लेना चाहते है इसके लिए 50 हजार रू की राशि और दी जाती है ।बैंक से लिए गया ऋण हमको हर 12 माह से पूर्व समय पर चुकाने से अनेक लाभ मिलते है । इसलिए बैंक से लिया गया ऋण समय पर चुकाना चाहिए और समय समय पर बैंक के निर्देशानुसार ही कार्य करना चाहिए इससे हमको कई लाभ मिलते है । किसाने क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपको किसी भी ईमित्र या स्टेशनरी की दुकान से केसीसी फाईल लेकर उसको पटवारी हल्का से तैयार करवाकर तहसीलदार हस्ताक्षर करवाकर बैंक से स्वीकृति लेकर लिगल एडवोकेट से सर्च रिपोर्ट बनवाकर आप अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है ।
किसान क्रेडिट कार्ड योजन के लिए आावश्यक दस्तावेज (Important Documents For KCC)
- आधार कार्ड की प्रति होना आवश्यक है ।
- राशन कार्ड की प्रति होना आवश्यक है ।
- पहचान पत्र की प्रति होना आावश्यक है ।
- बैंक पास बुक की प्रति होना आावश्यक है ।
- जमाबन्दी नकल डिजिटल ।
- गिरदावरी की नकल चौसाला ।
- नक्शा ट्रेस पटवारी हल्का द्वारा प्रमाणित ।
- सिंचााई प्रमाण पत्र ।
- तहसीलदार प्रमाण पत्र ।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना का सारांश 2023
योजना का नाम | किसान क्रेडिट कार्ड योजना |
योजना किस के द्वारा चलाई | भारत सरकार द्वारा |
लाभार्थी | भारत के समस्त किसान |
यह योजना कब शुरू की गई | यह योजना 1998 में शुरू की गई |
किसान ऋण कितना दिया जाता है | 3 लाख रू तक नोट 3 लाख से अधिक लेने पर ब्याज दर बढ जाती है |
ब्याज दर | ब्याज दर 7 प्रतिशत 3 लाख तक सब्सिडी अलग से |
उदे्श्य | कम ब्याज दर पर ऋण उलब्ध करवाना है |
ऋण चुकाने की अवधि | बैंक नियमानुसार 12 माह से पूर्व एंव 6 माह से पूर्व चुकाने की अवधि है |
किसान क्रडिट कार्ड योजना PDF | Click Here |
अधिकारिक वेबसाईट | https://pmkisan.gov.in |
किसान क्रेडिट कार्ड योजना का उददेश्य (purpose For KCC)
आप सबको पता हैं कि भारतीय किसान के वित्तीय हालात अभी बहुत खराब हैं । उन्हे खेती संबंधित कार्यो या परिवार की आर्थिक स्थिति के लिए पैसे की जरूरत पडती हैं । उनके पास इन जरूरतों को पुरी करने के लिए दो विकल्प होते थे या तो वें बैंको की लम्बी दस्तावेजों की प्रकिया से गुजरे जिसमें की कई महीने लग जाते थें कई महीनों बाद भी ऋण मिल जाए इसकी कोई गारंटी नहीं होती थी । दुसरा विकल्प यह था कि वे साहुकारों के पास जाकर महंगे ब्याज दर पर पैसा लें तो उनका ब्याज दर इतना होता था कि वो उसे चुका नहीं पाते थे । इन सभी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने किसानों को इस समस्या से निजात पाने के लिए किसान क्रडिट कार्ड योजना की शुरूआत की जिससे की किसानों को कम दस्तावेजों में उचित दर पर पैसा मिल सकें ।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए पात्रता (eligibility For KCC)
Kcc Kredit Card Yojana ki eligibility :- किसान क्रेडिट योजना के लिए वे सभी किसान योग्य हैं जिनके पास खातेदारी भूमि हैं ।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ (Benefits For KCC)
- सरकार द्वारा किसान क्रडिट कार्ड के लिए ऋण की शर्ते काफी आसान बनाई गई हैं ।
- किसान बडी ही आसानी से केवल बैंको को कुछ दस्तावेज देकर हीं किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं ।
- किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने से किसानों को अपने खेतों में फसल बुवाई ,जुताई , खाद बीज समय पर उलब्ध हो जाता है जिससे किसान अपनी उपज ले सकते है ।
- किसान क्रेडिट कार्ड योजना लेने पर किसानों को सहुकारो से ऋण नही लेना पडता है और ब्याज दर भी कम होती है ।
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए भूमि बंधक 6(1) करवाने की प्रक्रिया क्या है ।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आपके द्वारा समस्त दस्तावेज लगाकर बैंक में जाना होना बैंक आपको 6(1) जारी करेगा जिसके लिए स्वंय आवेदक खातेदारी को बैंक में उपस्थित होना होगा बैंक द्वारा जारी 6(1) को आप अपने तहसील,उपतहसील,सब रजिस्टार के कार्यालय में जाकर 6(1) दर्ज करवायेगे उसके बाद एक प्रति आपको सम्बन्धित पटवारी हल्का को देनी होगी जो पटवारी हल्का द्वारा बंधक होना का 6(1) में नोट लगाया जावेगा और बैंक के हक में नामान्तकरण दर्ज होते ही एक जमाबन्दी की प्रति बैंको प्रस्तुत करने पर आपको लिमिट /बैंक के अनुसार जो राशि स्वीकृत की जावेगी उसे आपके बचत खाते में दे दी जावेगी और आप अपनी राशि निकाल सकते है ।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत शामिल दुर्घटना बीमा
Accident Insurance Scheme:- बैंक द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के बाद अगर किसान की दुर्घटना हो जाती हैं तों उसे दुर्घटना बीमा के तहत 50000 रू का दुर्घटना बीमा करवाया जाता हैं ।
- इसके लिए 70 वर्ष की उम्र तक के किसान पात्र होते हैं ।
- दुर्घटना में मृत्यु होने की दशा में किसान को 50000रू की दावा राशि जाती हैं ।
- स्थायी अपंगता होन पर किसान को 50000रू की आर्थिक सहायता दी जाती हैं ।
नोट :- हमारी बेबसाईट के माध्य से आपको मात्र जानकारी दी जा रही है शेष बैंक प्रबन्धक से एक बार अवश्य जानकारी प्राप्त करें।
FAQ:-
किसान क्रेडिट कार्ड पर अगर आप राशि बढवाना चाहते है तो आपको लिगल एडवोकेट से Second Search Report बनवाकर आप अपनी लिमिट बढवा सकते है
किसान कार्ड योजना के तहत दुर्घटना होने पर 50000 की आर्थिक सहायता दी जाती हैं