Free Mobile Yojana 2022 : सभी महिलाओं को मिलेगें स्‍मार्ट फोन, लिस्‍ट यहॉ से देखें

WhatsApp Group Link
WhatsApp Group
Join Now
Telegram GroupTelegram Group Join Now

Rajasthan Free Mobile Yojana 2022 online Registration

Free Mobile Yojana 2022 Online Resitration

राजस्‍थान सरकार के द्वारा 23 फरवरी 2022 को बजट घौषणा की गई थी जिसमें राजस्‍थान की 1.33 करोड महिलाओं को फ्री र्स्‍माट मोबाइल फोन दिए जाने  की घोषणा की गई थी, लेकिन अब 1.33 करोड नही जन आधार कार्डो की गणना के अनुसार 1.35 करोड महलिाओं को र्स्‍माट फोन दिये जायेगें । राजस्‍थान बजट घोषणा के अनुसार अब नई अपडेट आ चुकी है जिसके तहत अब महिलाओं को 9500 रूपये कीमत वाला मोबाइल फोन दिया जावेगा ।मोबाइल के साथ 3 साल त‍क हर महिने 20 जीबी डेटा, लोकल और एसटीडी कॉलिंग सुविधा असिमित फ्री एंव फ्री सिम कार्ड दिया जावेगा व प्राइमरी सिम बॉक्‍स को बन्‍द रखा जावेगा और सैकेण्‍डरी सिम में वही सिम कार्य करेगें जो सरकार द्वारा एक्‍टीव करके दी जावेगी ।लेकिन अब सरकार मोबाइल की राशि प्रत्‍येक महिला मुखिया को देने की तैयारी में है जिसकी राशि महिला मुखिया के खाते में दी जावेगी जिससे मोबाइल खरीदा जा सकेगा,आगामी समय तक इंतजार करना होगा ।

राजस्‍थान फ्री मोबाइल योजना का महत्‍वपूर्ण उद्देश्‍य ।

राजस्‍थान फ्री मोबाल योजना 2022 का महत्‍वपूर्ण उद्देश्‍य मुख्‍यमंत्री डिजिटल सेवा योजना है, इस योजना के तहत महिलाओं को डिजिटल योजना से जोडना व डिजिटल शिक्षा प्रदान करना है। आज के समय में हर तरह की जानकारी डिजिटल सेवा के माध्‍यम से प्राप्‍त होती है, इस कारण राजस्‍थान सरकार के द्वारा एक अहम फैसला लिया गया और सभी महिलाओं को स्‍मार्ट फोन देना तय किया गया है। जिसके माध्‍यम से परिवार की हर महिला मुखिया इस सेवा से जुड सके और सम्‍पूर्ण जानकारी प्राप्‍त कर सके, इसके तहत महिलाऐ ऑन लाइन रोजगार के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्‍त कर सकती है।

Scheme NameMukhyamantri Digital Seva Yojana 2022
Launched byChief Minister Shri  Ashok Gehlot
Name of StateRajasthan
BeneficiariesState Woman
BenefitsGovt. Provide the smart Phone
Application ModeOnline/ Offline Mode
Check Name ListClick Here
Yojana Start Date2nd October 2022
ObjectiveConnecting to Digital Service

मुख्‍यमंत्री मोबाइल योजना 2022 ( फ्री मोबाइल योजना )

राजस्‍थान फ्री मोबाइल योजना 2022 के तहत फ्री मोबाइल वितरण का कार्य चालू कर दिया गया है, जिसमें सबसे पहले आंगनवाडी कार्यकर्ताओं फ्री मोबाइल दिये जा रहे है। इसके बाद चिरंजीवी कार्ड धारक महिलाओं को दिये जावेगें इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के पंजीकरण की आवश्‍यकता नही है । आपका नाम सिर्फ चिरंजीवी योजना में होना आवश्‍यक है। आपका नाम चिरंजीवी योजना में है या नही है, इसकी जानकारी आप इस साइट पर  देखे – chiranjivi.rajasthan.gov.in

मुख्‍यमंत्री फ्री मोबाइल योजना के लिए पात्रता की शर्ते क्‍या क्‍या है।

मुख्‍यमंत्री फ्री मोबाइल योजना के लिए कुछ पात्रता सरकार द्वारा रखी गई है जिसके तहत कौन कौनसी महिलाओं को स्‍मार्ट फोन का लाभ मिलेगा और कौन कौन महिलाऐ इसकी पात्रता रखती है नीचे देखे। अब महिलाओं को मोबाइल न देकर उनके खाते मे सीधी राशि देने की तैयारी मे राजस्‍थान सरकार ।

  • महिला राजस्‍थान की मूल निवासी होनी चाहिए ।
  • महिला के पास जन आधार कार्ड  व आधार कार्ड होना आवश्‍यक है।
  • चिरंजीवी योजना में जुडी हुई महिलाओं को ही फ्री मोबाइल मिलेगे।
  • महिला के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से कम होना आवश्‍यक है।

राजस्‍थान में फ्री मोबाइल योजना के लिए आवश्‍यक दस्‍तावेज क्‍या क्‍या होना जरूरी है

  • आधार कार्ड ।
  • जन आधार कार्ड ।
  • मोबाइल नम्‍बर ।
  • एस एस ओ आई डी ।
  • चिरंजीवी कार्ड ।

राजस्‍थान फ्री स्‍मार्ट फोन मे दी जाने वाली महन्त्‍वपूर्ण सुविधाऐ क्‍या क्‍या है

Display Size5.5 Inch
Sim TypeDual Sim
Hybrid Sim SlotNo
TouchscreenYes
Network Type4G, 3G, 2G
Operating Frequency2G, 3G,4G
RAM3GB
Camera AvailableYes
Battery Capacity5000 MAh
Wi – FiYes
Mobile PriceRs. 9000-9500
Data20GB per Month for 3 Years

राजस्‍थान फ्री मोबाइल योजना के तहत पूछे गये प्रश्‍न ?

प्रश्‍न- फ्री स्‍मार्ट फोन योजना क्‍या है?

उत्‍तर – राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री श्रीमान् अशोक गहलोत द्वारा अपने बजट भाषण 2022 – 23 में इसकी घोषणा की ग्ई थी जिसके तहत 1.35 करोड महिलाओं को फ्री मोबाइल फोन दिये जावेगे ।

प्रश्‍न – स्‍मार्ट मोबाइल कब मिलेगा?

उत्‍तर- सरकार द्वारा दिये जाने वाले स्‍मार्ट फोन सरकारी निर्देशानुसार ही सभी महिला मुखिया को स्‍मार्ट फोन मिलेगें

प्रश्‍न – स्‍मार्ट फोन के‍ लिए आवेदन कैसे करे ?

उत्‍तर– स्‍मार्ट फोन के लिए आवेदन करने की आवश्‍यकता नही है केवल जन आधार कार्ड व आधार कार्ड से अटल सेवा केन्‍द्र में केम्‍प लगेगा उस समय मिलेगें ।

प्रश्‍न – स्‍मार्ट फोन के लिए नाम कहॉ पर देखे?

उत्‍तर– स्‍मार्ट फोन के लिए आपको उपर लिंक दिया गया है उस पर अपना नाम देखे ।

प्रश्‍न – मुझे कौनसा हैण्‍ड सैट  मिलेगा ?

उत्‍तर – आप अपनी पंसद के अनुसार ले सकते  जैसे जियो,नोकिया,सैमसंग कोई सा भी हैण्‍ड सैट ले सकते हो ।

प्रश्‍न – मुझे मिलने वाले फोन के बार में कौन बतायेगा?

उत्‍तर- आपको सरकार द्वारा ई सखी लगाई जावेगी उनके माध्‍यम से आप उनसे किसी भी तरह की जानकारियॉ ले सकते है ।

प्रश्‍न – क्‍या मुझे मिलने वाले स्‍मार्ट फोन में रिर्चाज करवाना होगा ?

उत्‍तर – नहीं । आपको सरकार द्वारा मिलने वाले वाले स्‍मार्ट फोन के लिए हर माह 20 जीबी डाटा 3 वर्ष के लिए फ्री दिया जावेगा ।

प्रश्‍न – क्‍या मुझे सरकार द्वारा मिलने वाले स्‍मार्ट फोन को बेच सकती हॅू या उसका उपयोग नही करने पर क्‍या होगा ।

उत्‍तर – आपको सरकार द्वारा मिलने वाले स्‍मार्ट फोन को किसी भी व्‍यक्ति को बेच नही सकते है और उपयोग नही करने पर स्‍वत ही बन्‍द हो जायेगा ।

प्रश्‍न –  क्‍या सरकार मोबाइल देगी की नगद राशि ।

उत्‍तर  – राजस्‍थान सरकार द्वारा नगद राशि देने की तैयारी चल रही है ।

नोट:- राजस्‍थान फ्री मोबाइल योजना के बारे में प्रमुख अन्‍य जानकारियॉ

राजस्‍थान फ्री मोबाइल योजना के तहत माननीय मुख्‍यमंत्री  महोदय राजस्‍थान सरकार द्वारा महिलाओं को डिजिटल सेवा से जोडना है जिसके लिए पात्र हर परिवार की मुखिया महिलाओं को एक स्‍मार्ट फोन दिया जाना तय किया गया है इसके लिए आप सरकारी निर्देशानुसार ही कार्य करें इसके लिए किसी भी भ्रामक प्रचार में न आवे और  इस सम्‍बनध में जो भी कार्य करे सरकारी व्‍यक्ति के कथनानुसार ही करे उनके  दिशा निर्देशों का पालन करे । जय हिन्‍द ।

Not :- This Scheme Has Been Closed By The Government.

WhatsApp Group LinkWhatsApp Group Join Now
Telegram GroupTelegram Group Join Now

1 thought on “Free Mobile Yojana 2022 : सभी महिलाओं को मिलेगें स्‍मार्ट फोन, लिस्‍ट यहॉ से देखें”

  1. Dear sir very good information about women’s smartphone.
    There is a question in my mind that smartphone given by the government what is the storage in this phone.

Comments are closed.