डिजिटल मार्केटिंग क्या है (What Is Digital Marketing)
Types Of Digital Marketing | Digital Marketing Kya Hai
डिजिटल मार्केटिंग क्या है (What Is Digital Marketing):- डिजिटल मार्केटिंग इंटरनेट से इस्तेमाल करने पर किसी भी प्रोडेक्ट,सेवाओं की मार्केटिंग होती है डिजिटल मार्केटिंग चेनल,इंटरनेट पर आधारित सिस्टम होता है इस किसी भी प्रोडेक्ट को बढावा मिलता है डिजिटल मार्केटिंग की शुरूआत भारत में 2015 पीएम माननीय एन मोदी द्वारा की गई थी लेकिन इसमें कुछ इतिहासकारों का कहना है कि पहले विश्व में डिजिटल वाजारिया गुग्लिमों मार्कोनी थें जिन्होने रोडियो का आविष्कार इनके द्वारा किया गया थ लेकिन कुछ जानकारों के मुताविक डिजिटल मार्केटिंग की शुरूआत 1971 में हुई इस प्रकार डिजिटल मार्केटिंग के इतिहास की बेहतर शुरूआत 1990 से हुई थी जब खोज इंजन का जन्म हुआ था इसे आर्ची कहा जाता है जिसे 1993 में पहला क्लिक करने योग्य लाइव हो गया था ।
बेबसाइटो पर विज्ञापन के लिए हॉटवायर्ड खरीदे गये बैनर विज्ञापन नामक कंपनी से ऑन लाइन विज्ञापन किया गया था 1994 में याहू आविष्कार किया गया था जब से लोगो ने जानकारी के लिए बेव खोजना शुरू किया था । अब आज के समय में हर व्यक्ति की पंसद हर सैकेण्ड में बदलती है अब पहले कोई भी कंपनी आपना विज्ञापन के लिए होर्डिंग, पम्पलेट, अखबारो के माध्यम से अपना विज्ञापन करवाती थी जिसमे समय, धन, कागज काफी खर्च होता था और जैसे किसी भी विज्ञापन के लिए 100 पम्पलेट 100 व्यक्तियों को वितरण करने पडते थे उसमें 10 ही लोग उनको पढते थे
इस प्रकार कंपनीयों को काफी खर्चा होता था लेकिन आज का युग बदल गया और डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से जिसको जरूरत होती है वह विज्ञापन अपनी मन पंसद से देखता है और कंपनीयों का प्रचार होता है इसी के साथ पढे लिखे युवाओं को रोजगार भी मिलता है इस सोच के जननायक माननीय मोदी जी रहे जिसके कारण सभी देश तरक्की की राह पर है ।
डिजिटल मार्केटिंग के लाभ (Benefit Of Digital Marketing)
डिजिटल मार्केटिंग क्या है (Digital Marketing Kaya hai) की जानकारी के साथ इसके लाभ जानना भी अति आवश्यक है जो निम्न है ।
- यह कम पैसो में की जा सकती है कंपनी विस्तार के साथ आप INR 100 या 1000 से भी अपनी शुरूआत कर सकते है ।
- डिजिटल मार्केटिंग से हम सिर्फ उन्ही लोगों तक अपने विज्ञापनों को पहुंचा सकते है जिनको हमारे प्रोडक्टस या सर्वित की आवश्यकता होती है ।
- डिजिटल मार्केटिंग करना बहुत आसान कम खर्चीला है ।
- हम आपने क्ंपेन में जरूरत के अनुसार अपडेट भी कर सकते है ।
- इसके द्वारा लोग जल्दी ग्राहक बन जाते है ।
- इसके द्वारा कई जॉब के विकल्प होते है ।
- अपनी मौजूदा व्यवसाय बेब साइट या ब्लॉग का प्रचार करना ।
- इंटरनेट मार्केटिंग के रूप में घर से काम वर्क फ्रॉम होम एक फ्रिलान्स के रूप में काम कर सकते है ।
यह भी पढें:-
- Railway RPF Recruitment 2024
- PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024
- SSC JE Recruitment 2024
- Maruti Suzuki CW Bharti 2024
डिजिटल मार्केटिंग का महत्व क्या है (Importance Of Digital Marketing)
- आज का चुक टेक्नोलॉजी का है और इस आधुनिक युक में हर वस्तु में टेक्निकल बढोतरी हुई इसी के साथ इंटरनेट भी आधुनिकता का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो हमारे सामने इसका उदाहरण है ।
- आज हर व्यक्ति के पास समय की कमी है इसलिए यह अति आवश्यक है ।
- आज हर व्यक्ति इंटरनेट द्वारा अपनी सुवि धानुसार अपना मन पसंद व आवश्यक सामान आसानी से बिना समय व धन के कम खर्च पर प्राप्त कर सकते है ।
- आज के समय में एक ही वस्तु या सामग्री को कई प्रकार से दखिा सकता है उपभोक्ता को जो पसंद आती है उसे आसानी से खरीद कर सकता है ।
- आज इंटरनेट के माध्यम से व्यापारी कम समय में असानी से अधिक से अधिक लोगो से जुड सकते है और अपने उत्पाद की सुविधा ग्राहको तक आसानी से पहुंचा सकते है ।
- आज इंटरनेट के मामध्य से बहुत बडा बदलाव अपने जीवन में ला सकते है ।
- आज के समय में हर व्यक्ति Google ,Facebook, YouTube आदि उपयोग कर रहे है जिसके द्वारा व्यापारी अपने उत्पाद ग्रहाको को दिखाता है ।
डिजिटल मार्केटिंग कितने प्रकार के होते है (Types Of Digital Marketing)
डिजिटल मार्केटिंग 6 प्रकार की होते है जो इस प्रकार है:-
सर्च इंजन ऑप्टिमाईजेशन (SEO):- यह एक ऐसी प्रकार की तकनीकी है जिसके माध्यम से बेबसाइट सर्च इंजन के परिणामों पर सबसे उपर जगह दिलाता है जिससे ज्याद यूर्जस आते है बेबसाइट के कीवर्डस SEO गाईडलाइन के मुताविक बनाया जाता है ।
सोशल मिडिया:- कई प्रकार की बेबसाइटों जैसे Facbook, Twitter, Instagram, Kinkedln आदि से मिलकर बनाया है इनके माध्यम से आपके विज्ञापन विचारो को लाखो व्यक्त्यिों के सामने अपने विचारो को रखा जाता है ।
ईमेल मार्केटिंग-यह हर प्रकार की कंपनी के लिए आवश्यक है क्योंकि कोई भी कंपनी अपने नये प्रस्ताव, ग्राहको को छुट आदि देते है जिसके लिए ईमेल मार्केटिंग सबसे अच्छा एंव सुगम साधन है
एफिलिएट मार्केटिंग- इसके माध्यम से बेबसाइट, ब्लॉग,और लिंक्स के माध्यम से विज्ञापन किया जाता है ।
यूट्रयूब चैनल- यह सोशल मिडिया मार्केटिंग का ऐसा माध्यम है जिसके जरिये अपने उत्पाद का प्रोडक्टस को सीधा ग्राहक के सामने पहुचाता है ।
एप्स मार्केटिंग- इंटरनेट पर कई प्रकार से अलग अलग प्रकार के एप्स बनाकर लोगों तक पहुचाता इसके माध्यम से बडी बडी कंपनीयॉ अपने अपने सुविधानुसार एप्स बनाती है और ये एप्स लोगो तक पहुचाती है ।
डिजिटल मार्केटिंग की उपयोगिता (Utility Of Digital Marketing)
- इसके माध्यम से बेबसाइट पर ब्रोजर बनाकर उस पर अपने उत्पादो का विज्ञापन लागों के लेटर बॉक्स पर भेज सकते है इसमें कितने लोग देख रहे है यह भी पता लगाया जा सकता है ।
- बेबसाइट यूजर सबसे ज्यादा किस बेबसाइट पर है यह भी पता लगाया जा सकता है ।
- एटीब्यूशन मॉडलिंग इसके माध्यम से आज यह भी पता लगा सकते है कि वर्तमान में किस उत्पाद में लोग रूचि रख रहे है किसी प्रकार के विज्ञापन को सबसे ज्यादा देखा जा रहा है ।
- आप अपने लोगों उपभोक्ताओं से किस प्रकार सम्पर्क बना रहे है यह विषय महत्वपूर्ण है इसके साथ उनकी पसंद का भी आप ध्यान रख सकते है ।
डिजिटल मार्केटिंग के लिए कोर्स (Course Of Digital Marketing)
Digital Marketing के लिए मुख्य सिलेबस निम्नलिखित हैं :-
- SEO Optomaization
- Introducation To Digital Marketing
- Introducation To CRM
- E – Mail Marketing
- काॅम्पिटिटर एंड वेबसाईट एनालिसिस
- मोबाईल मार्केटिंग
- सोशल मिडिया मार्केटिंग
- प्रोडेक्ट मार्केटिंग (Facebook, Instagram, Google Ads)
- Affilate Marketing
- Website Data Analytics
- Ped Ads optomaization Strategy
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कैसे करें (Digital Marketing Course Kaise Kare)
यदि आप डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करना चाहते हो तो आप इसे ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनो तरह से कर सकते हो, गूगल से भी आप घर बैठें इस कोर्स को कर सकते हैं। इसके लिए आप इन दो वेबसाईट पर जा सकते हैं :-
- Google Skill Shop (GSS)
- Google Digital Unlocked (GDU)
- जब आप इन वेबसाईट पर जाकर डिजिटल मार्केंटिंग का काेर्स खत्म करते हो तो आपको गूगल की तरफ से एक सर्टिफिकेट भी दिया जाता हैं । इस सर्टिफिकेट की काफी ज्यादा अहमियत होती हैं ।
- गूगल डिजिटल अनलॉक से आप डिजिटल मार्केटिंग कोर्स को काफी अच्छे तरह से सीख सकते हैं । इस वेबसाईट पर आप टेक्सट व विडियो दोनो माध्यम से इसे सीख सकते हैं ।
- यदि आप इस कोर्स को करना चाहते हो तो आपको इसे अनलॉक करना होगा अनलॉक करने के लिए आपको गूगल अकाउंट से साइन अप करना होगा ।
- साइन अप करने के बाद आपके सामने कोर्सेज की डिटेल आ जाएगी, इसमे 26 मॉडयुल होगे जिनकी अवधि 40 घंटे होगी ।
डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए विदेशी यूनिवर्सिटीज
- अल्बर्टा यूनिवर्सिटीज (Albarta University)
- मैकमास्टर यूनिवर्सिटीज (Makemaster University)
- वाटरलू यूनिवर्सिटीज (Waterloo University)
- ब्रिटशि कोलंबिया यूनिवर्सिटीज (British Colmbia University)
- लवल यूनिवर्सिटीज (Laval University)
- यॉर्क यूनिवर्सिटीज (Yark University)
- रायर्सन यूनिवर्सिटीज Rayrsan University)
- ओंटारियो टेक यूनिवर्सिटीज (Autariyo Take University)
- साइमन फ्रेजर यूनिवर्सिटीज (Saiman Frezer University)
डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए भारतीय यूनिवर्सिटीज
- सिम्पलीलर्न,बैंगलोर
- लर्निग कैटलिस्ट मुंबई
- डिजिटल विधा पूरे भारत में ब्रांच
- नई दिल्ली वाईएमसीए दिल्ली
- इंटरनेट मार्केटिंग स्कूल कोलकाता
- AIMA अखिल भारतीय प्रबंधन संघ दिल्ली
- DSIM दिल्ली स्कूल ऑफ इंटरनेट मार्केटिंग दिल्ली व बैंगलोर
- Zica इंदौर
- Internet Marketing School, Kolkata
डिजिटल मार्केेटिंग सैलरी (Salary Of Digital Marketing)
Jobs | Average Annual Salary (India) |
Digital Marketing Manager | 6 To 7 Lack |
SEO Specialist | 4-5 Lack |
Social Media Manager | 5-6 Lack |
Content Marketing Specialist | 4-5 Lack |
SEM Analytic | 3-4 Lack |
Content Writer | 3-4 Lack |