Devnarayan Scooty Yojana 2023: देवनारायण स्कूटी योजना के लिए आवेदन हुए शुरू, जल्दी करे आवेदन

WhatsApp Group Link
WhatsApp Group
Join Now
Telegram GroupTelegram Group Join Now

देवनारायण स्‍कूटी योजना क्‍या है

देवनारायण स्‍कूटी योजना राज्‍य सरकार द्वारा चलाई गई याेजना है इसके अन्‍तर्गत 12वी से लेकर ग्रेजूएशन तक अध्‍ययनरत छात्राओं को इस योजना का लाभ दिया जाता है इस योजना में शामिल विशेष पिछडा वर्ग के अन्‍तर्गत आने वाले लाभार्थी जिन्‍हे इस योजना के अन्‍तर्गत शामिल किया गया है (गुजर्र,बंजारा, रेबारी,राइका,गाडिया लोहार) ही शमिल है इस योजना का लाभ प्राप्‍त करने के लिए छात्राओं को 75 प्रतशित से ज्‍यादा अंक होने पर मिलता है इस योजना के लिए अगर 12वी उर्त्‍तीण के बाद स्‍नातक में अगर छात्राओं के द्वारा गैफ लिया गया है, तो इस योजना के लिए पात्र नही है इस योजना का लाभ निरन्‍तर अध्‍ययनरत छात्राओं के लिए ही है इस योजना के‍ लिए कुछ  निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होता है आवेदक राज्‍य राजस्‍थान का मूल निवास होना आवश्‍यक है व आवेदनकर्ता के परिवार की सालाना आय 2 लाख से अधिक न हो आवेदनकर्ता का खाता जन आधार कार्ड से जुडा हुआ होना आवश्‍यक है । इस योजना के लिए आवेदन फॉर्म 01 जुलाई से शरू होंगे तथा 31 जुलाई 2023 तक चलेंगे । इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आप अपने नजदीकी ई-मित्र सेवा केंद्र पर जा सकते है । 

Devnarayan Free Scooty Yojana

Devnarayan Scooty Yojana 2023:Highlights

योजना का नाम देनारायण स्‍कूटी योजना 2023-24
किसके द्वारा लॉन्‍च की गई राजस्‍थान सरकार द्वारा
राज्‍य का नाम राजस्‍थान
उद्देश्‍य प्रतिभा छात्राओं को फ्री स्‍कूटी प्रदान करना साथ ही शिक्षा को बढावा देना है
लाभार्थी राज्‍य की प्रतिभा छात्रऐं
आवेदन की प्रक्रिया ऑन लाइन
अधिकारिक बेबसाइट sso.rajasthan.gov.In
आवेदन पत्र ऑनलाइन

राजस्‍थान देवनारायण स्‍कूटी योजना के लिए आवश्‍यक दस्‍तावेज

आवेदक को यह ध्‍यान में रखना होगा कि पंजीकरण फॉर्म भरने से पहले उसके पास कुछ आवश्‍यक दस्‍तावेज होने चाहिए :-

  • छात्रा का आधार कार्ड होना आवश्‍यक हैं । 
  • छात्रा का जाति प्रमाण पत्र होना आवश्‍यक हैं। 
  • छात्रा का परीक्षा में उत्‍तीर्ण होने का संस्‍था प्रधान द्वारा जारी प्रमाण पत्र होना आवश्‍यक है। 
  • छात्रा के माता पिता की वार्षिक आया का प्रमाण पत्र। 
  • छात्रा के स्‍वंय का बैंक अकांउट। 
  • छात्रा की फोटो और हस्‍ताक्षर। 

देवनारायण स्‍कुटी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसें करें

  • देवनारायण छात्रा स्‍कूटी योजना 2023-24 का ऑफिशिल नोटिफिकेशन जारी हो गया है,नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सभी 75 प्रतिशत अंक से ज्‍यादा प्राप्‍त करने वाली छात्राऐ आवेदन कर सकती है शेष सरकारी नियमानुसार रहेगा जिसका प्रोसेस निम्‍न प्रकार है 
  • आवेदक को सर्वप्रथम एसएसओ राजस्‍थान पोर्टल पर जाना होगा सेक्‍सन पर क्लिक करके Jan Aadhar Card पर क्लिक करके  (Aadhar Card SSO ID Reg.) करना होगा ।
  • आवेदक को अब एसएसओ आईडी और पासर्वड लगाकर लॉगिन करना होगा ।
  • आवेदक के द्वारा एसएसओ आईडी लॉगिन करने के बाद डिमार्पाटमेन्‍ट सलेक्‍ट करना होगा और https.rajasthan.gov.in पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करना हैं ।
  • आवेदक को सभी जानकारी जैसे शिक्षा सत्र ,विश्‍वविधालय,प्रवेश 10 वी 12 वी प्रतिशत,जन्‍मतिथि आदि भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा ।

देवनारायण  फ्री स्‍कूटी योजना का लाभ

  • देवनारायण योजना 2023 के अन्‍तर्गत सरकार राज्‍य के विशेष पिछडा वर्ग की छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्‍साहित करना है ।
  • देवनारायण फ्री स्‍कूटी योजना का लाभ केवल विशेष पिछडा वर्ग की छात्राओं को ही मिल सकता है ।
  • देवनारायण योजना 2023 के अंतर्गत 12 वीं कक्षा की उन पिछडे वर्ग (जिसमें एसबीसी वर्ग के 5% आरक्षण में गुर्जर, गढिया लौहार व अन्‍य जातियां आती हैं ) की छात्राओं को लाभ प्राप्‍त होगा जिनका प्राप्‍तांक 75% अंक या इससे अधिक होगा ।
  • देवनारायण योजना के अन्‍तर्गत राज्‍य सरकार प्रोत्‍साहन राशि भी देगी जो भी छात्रा 12 वीं में 75% अंक लेकर उत्‍तीर्ण हुई हैं और इसके उपरान्‍त किसी राजकीय कॉलेज में अध्‍यन करते हुए ग्रेजुएशन के प्रथम वर्ष,दितीय वर्ष और तृतीय वर्ष 50% या उससे अधिक अंक अर्जित किये हैं तों उन्‍हें ग्रेजुएशन के प्रत्‍येक वर्ष में 10000रू का लाभ प्राप्‍त होगा ।

देवनारायण स्‍कूटी योजना के लिए पात्रता

देवनारायण स्‍कूटी योजना के तहत आपाको कुछ इसकी निर्धारित पात्रता को पुरा करना हेाता हैं जो  निम्‍नलिखित हैं

  • योजना के लिए आवेदन करने वाली छात्रा को राजस्‍थान का मूल निवासी होना आवश्‍यक हैं ।
  • आवेदनकर्ता छात्रा के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से कम होनी चाहिए ।
  • आवेदक छात्रा का बैंक खाता होना आवश्‍यक हैं जों उनके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए ।
  • आवेदक छात्रा का जन आधार कार्ड में सभी प्रकार की जानकारी सलंग्‍न हो जैसे खाता , आधार लिंक ,जन्‍म तिथि ,मोबाईल नम्‍बर इत्‍यादि लिंग होना आवश्‍यक है।

देवनारायण स्‍कूटी योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

देवनारायण स्‍कूटी योजना के लिए छात्राऐं ऑफलाइन आवेदन भी कर सकती हैं जिसके लिए उन्‍हें अपने विद्यालय के प्रिंसीपल ऑफिस में जाकर ओवदन पत्र प्राप्‍त करना होगा अब उस फॉर्म में पुछी गयी सभी जानकारियों को अच्‍छी तरह से भरकर उसके साथ आवश्‍यक दस्‍तावेजों को लगाना होगा और उसे विद्यालय में ही जमा करना होगा इस त‍रह योजना के लिए आवेदन प्रकिया पुरी हो जाएगी । जिसके बाद अधिकारियों द्वारा आपके फॉर्म का सत्‍यापन हो जाने के बाद आपको इस योजना का लाभ मिलेगा ।

FAQ:-

देवनारायण स्‍कूटी योजना के फॉर्म कब तक भरे जाएंगे

इस योजना के लिए आवेदन फॉर्म 01 जुलाई से शरू होंगे तथा 31 जुलाई 2023 तक भरे जाएंगे

देवनारायण स्‍कूटी योजना क्‍या है

राजस्‍थान सरकार द्वारा बालिकाओं को शिक्षा में प्रोत्‍साहित करने के लिए यह योजना चलाई गई हैं

देवनारायण स्‍कूटी योजना का लाभ लेने के लिए न्‍यूनतम कितने अंक होना आवश्‍यक है

देवनारायण स्‍कूटी योजना के लिए न्‍यूनतम 75 प्रतिशत अंक होना आवश्‍यक है

WhatsApp Group LinkWhatsApp Group Join Now
Telegram GroupTelegram Group Join Now