राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र की जानकारी
जन्म/म़ृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1969 की धारा 13(03) एंव राजस्थान जन्म/म़ृत्यु रजिस्ट्रीकरण 2000 के नियम 9 (3)के अन्तर्गत विलम्ब शुल्क के साथ जन्म प्रमाण पत्र जारी करवाया जा सकता है हम यह भी जानते है कि प्रत्येक व्यक्ति को जन्म/म़ृत्यु का पंजीकरण करवाना अनिवार्य है इसे हमें नही अपितु हमारे देश के विकास में एक कडी का काम करता है अब हम जन्म प्रमाण पत्र के बारे में देखते है जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनवाया जाता है कहॉ से बनवाया जा सकता है अगर किसी भी व्यक्ति का जन्म जिस स्थान अर्थात अस्पताल या घर पर हुआ है उसी स्थान से जन्म प्रमाण पत्र जारी करवाया जा सकता है जैसे अस्पताल /नगर निगम /नगर पालिका / ग्राम पंचायत जहॉ पर व्यक्ति का जन्म हुआ है उसी स्थान से जन्म प्रमाण पत्र जारी करवाया जा सकता है जन्म की घटना जिस स्थान पर हुई है उसी स्थान के एरिया के सक्षम अधिकारी के पास जाकर करवाया जा सकता आप अगर21 दिन के अन्तराल जन्म की सूचना स्वंय, रिश्तेदार, पडोसी के द्वारा दे दी जाती है तो वह प्रमाण पत्र वहॉ का अधिकारी आपको जारी कर देगा और अगर21 दिन बाद जन्म प्रमाण पत्र बनवा रहे है तो उस स्थिति में12 माह की अवधि में विकास अधिकारी या जो भी नगर निगम/नगर पालिका अधिकारी उससे आदेश करवाने होते है एंव12 माह बाद की अवधि में सक्षम अधिकारी मजिस्ट्रेट या तहसीलदार से आदेश करवाकर जिस स्थान पर जन्म हुआ है उस स्थान पर आदेशित ऑफ लाइन आवेदन पत्र तैयार करवाकर आप जन्म प्रमाण पत्र ऑन लाइन बनवा सकते है।
जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या क्या है (Important documents for Birth Certificate)
- आवेदन पत्र जिसमें स्व प्रमाणित दो शपथ पत्र दो साक्षीयों के शपथ पत्र मय नोटेरी दो व्याख्याता ,सरंपच,वार्ड पंच, एएनएम, आंगनवाडी कार्यकर्ता /जन्म -म़ृत्यु पंजीकरण अधिकारी के हस्ताक्षर शुदा होना चाहिए ।
- बच्चे के माता पिता की दो फोटो व आधार कार्ड की प्रति होना आवश्यक है ।
- पहचान पत्र की प्रति ।
- राशन कार्ड की प्रति ।
- पते के संबंधित दस्तावेजो की प्रति ।
- 2 गवाहो की फोटो व आधार कार्ड की प्रति।
राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन शुल्क
- राज्य के लोगाे को बच्चे के जन्म के 21 दिन के भीतर ही जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन करना होगा क्योंकि 21 दिन के भीतर आवेदन करने पर कोई शुल्क नहीं दने होगा ।
- अगर बच्चे के जन्म को 21 दिन हो जाते हैं और यदि उसके बाद आप आवेदन करते हैं तो 30 रूपए का शुल्क देकर रजिस्ट्रेशन करनवाना होगा ।
- 1 माह से लेकर 1 साल तक बीच में जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं तो पाई पेपर एक शपथ के साथ रजिस्ट्रर के हस्ताक्षर के साथ पंजीकरण कराना होगा ।
आर्टिकल | जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनवाये ऑनलाइन |
आवेदन | ऑनलाइन |
वर्ष | 2022 |
लाभ | जन्म प्रमाण पत्र संबधित सेवाए |
ऑन लाईन पंजीकरण | शिशु के जन्म के 21 दिन के अन्दर |
उदे्श्य | नगरिको तक जन्म प्रमाण पत्र संबधि सेवाए ऑनलाइन उपलब्ध करवाना |
अधिकारिक बेबसाइट | Click Here |
लाभार्थी | देश के सभी नागरिक |
जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लाभ (Benefits of Birth certificate)
- जन्म प्रमाण पत्र बच्चों को स्कूल में एडमिशन दिलवाने के काम आता है ।
- जन्म प्रमाण पत्र के दवारा आप अपना पासपोर्ट बनवा सकता हैं ।
- जन्म प्रमाण पत्र का उपयोग आधार कार्ड व पैन कार्ड बनवाने मे आता हैं ।
- सरकार दवारा चलाई गई योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता पडती है ।
जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे (How to apply online from Birth certificate)
- सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाईट पर जाना होगा । वेबसाईट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा ।
- होम पेज पर आपको आमजन – आवेदन पत्र भरे का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुलेगा।
- इस पेज आपको कुछ दिशा निर्देश दियें जाऐगें आपको इन्हें ध्यानपूर्वक पढ लेना है इस के बाद आपको जन्म प्रमाण पत्र का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना हैं ।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने पेज खुलेगा इस पेज पर आपको नए आवेदन हेतु , पुराने आवेदन में संशोधन हेतु , आवेदन स्थिति एवं सर्टिफिकेट प्रिंट , आवेदन पत्र प्रिंट करे आदि में से एक को चुनना होगा उसके बाद काेड भरना होगा ।
- उसके बाद आपको प्रवेश करे बटन पर क्लिक करना होगा अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरें ।
- इसमें बच्चे के जन्म से लेकर उसके वजन तक की सभी जानकारी भरनी होगी इसके बाद आपको फॉर्म के अन्त में आपको कैप्चा कोड भरकर इंद्राज के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- इसी के साथ आपकी फॉर्म भरने की प्रकिया पूरी हो जाएगी ।
जन्म प्रमाण पत्र संबंधि पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न- क्या जन्म प्रमाण पत्र प्रत्येक व्यक्ति के जीवन के लिए अनिवार्य है?
उत्तर- प्रत्येक नागरिक के राज्य सरकार के प्राधिकरण के द्वारा जारी किये जाने वाला वैध दस्तावेज है जो व्यक्ति के जन्म होने के बाद जारी करवाया जाता है यह प्रत्येक व्यक्ति के लिए अनिवार्य है।
प्रश्न – क्या जन्म प्रमाण पत्र कितने समय तक बनवाया जा सकता है?
उत्तर- जन्म प्रमाण पत्र 21 दिन की अवधि में बिना शुल्क व 21 दिन बाद निर्धारित शुल्क के साथ बनया जा सकता है।
प्रश्न – क्या मेरी धर्म पत्नी के जन्म प्रमाण पत्र मैं मेरे जन्म स्थान से बनवा सकता हॅू ?
उत्तर- नही आपकी धर्म पत्नी का जहॉ पर जन्म हुआ है उसी स्थान से बनाया जा सकता है ।