घरेलू बिजली कनैक्‍शन कैसे करवायें

WhatsApp Group Link
WhatsApp Group
Join Now
Telegram GroupTelegram Group Join Now

घरेलू बिजली कनैक्‍शन : – घर में बिजली के उपयोग करने के लिए घरेलू बिजली कनैक्‍शन लगवाऐ जाते हैं घर में बिजली का होना अति आवश्‍यक हैं । बिजली के बिना हमारा घर अंधकार में डुब जाता हैं इसलिए घरों में बिजली कनैक्‍शन लगवाए जाते हैं । ये जरूरत के अनुसार LT या HT कनैक्‍शन हो सकता हैं ज्‍यादातर लोग सिंगल फेज ही घर में इस्‍तेमाल करते हैं । लेकिन ज्‍यादातर लोग को पता नहीं होता कि बिजली कनैक्‍शन कैसे करवाया जाता हैं व इसके लिए आवेदन कैसे किया जाता हैं । आज हम आपको इसी के बारे में बताएगें नीचे सम्‍पूर्ण जानकारी विस्‍तृत हैं

Bijli connection kaise karwaye

घरेलू बिजली कनैक्‍शन कैसे लें ?

आपको अपने  मकान पर बिजली का उपयोग करने के लिए आपको बिजली कनैक्‍शन करवाना अति आवश्‍यक है वैसे इसका उपयोग उपभोक्‍ता कई तरीके से करते है लेकिन इसमे मुख्‍य रूप से सिंगल फेज का कनैक्‍शन ही अधिकतर लोग  करवाते है । घरेलू बिजली कनैक्‍शन लेना बहुत आसान हैं क्‍योकि ये अधिकांश LT कनैक्‍शन होते हैं । इसके लिए आपाके ज्‍यादा Document की आवश्‍यकता नही पडती हैं । इसके बाद आपके घर मीटर लगाया जाता हैं । घरेलू बिजली कनैक्‍शन करवाने की सम्‍पूर्ण जानकारी नीचे विस्‍तृत हैं ।

घरेलू बिजली कनैक्‍शन क्‍या हैं ?

घर में समान्‍य उपयोग के लिए जैसे – कूलर, बल्‍ब, पंखा, टी वी, फ्रिज आदि के उददेश से उपयोग कि जाने वाली बिजली को घरेलू कनैक्‍शन कहा जाता हैं । घरेलू कनैक्‍शन का उपयाेग व्‍यवसायिक उपयोग के लिए नहीं किया जाता हैं । इसमें सिंगल फेज की आवश्‍यकता पडती है । लेकिन जरूरत के अनुसार के लिए 3 फेज का कनैक्‍शन लगवा सकते हैं ।

घरेलू कनैक्‍शन के लिए आवश्‍यक दस्‍तावेज

आपको घरेलू कनैक्‍शन के लिए एक मकान कनेक्‍शन की पत्रावली लेनी होगी उसमें सम्‍पूर्ण जानकारी आपको स्‍पष्‍ट अक्षरो में भर लेनी होगी और उसमे जो  भी दस्‍तावेज जो निम्‍न है सलंग्‍न करे और अपनी पत्रावली को बिजली मित्र से ऑन लाईन आप स्‍वंय कर सकते है या ऑफ लाईन सम्‍बन्धित विधुत विभाग में जाकर जमा करवा सकते है।ऑन लाइन पत्रावली की हार्ड कॉपी आपको सम्‍बन्धित विधुत कार्यालय में जमा करवानी होगी उसके बाद ही आपके कनैक्‍शन की प्रक्रिया चालू होगी इसमें लगने वाले दस्‍तावेज निम्‍न है ।

  • मकान कनैक्‍शन का आवेदन पत्र ।
  • राशन कार्ड की प्रति होना आवश्‍यक है ।
  • आधार कार्ड की प्रति होना आवश्‍यक है।
  • पडौसी के बिल की प्रति होना आवश्‍यक है ।
  • मकान का पट्रटा उपलब्‍ध हो तो प्रति सलंग्‍न करे।
  • आवेदन कर्ता के नाम की स्‍वंय की पास बुक की प्रति।
  • ग्राम पंचायत / नगर पालिका / नगर निगम की एन ओ सी आवश्‍यक हो तो सलंग्‍न करे।
  • नॉन ज्‍यूडिशियल 50 रू के स्‍टाम्‍प पेपर पर शपथ पत्र 3

घरेलू बिजली कनैक्‍शन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आपको बिजली कनैक्‍शन का आवेदन पत्र प्राप्‍त करना हाेगा ये आवेदन पत्र आप बिजली विभाग की अधिकारिक वेबसाइट से प्राप्‍त कर सकते हैं या फिर आप ईमित्र  से भी प्राप्‍त कर सकते हैं ।
  • आवेदन फॉर्म मिल जाने के बाद उसे ध्‍यान से पढें और मांगी गई जानकारी को ध्‍यानपूर्वक भरें इसमें बिजली लोड विवरण भी भरना आवश्‍यक हैं ।
  • आवेदन के साथ सभी आवश्‍यक दस्‍तावेजों की फॉटोकाॅपी जरूर लगांए ।
  • आवेदन फॉर्म को बिजली ऑफिस के सम्‍बन्धित अधिकारी के पास जामा करा देेंवे ।
  • आवेदन जमा कराने के बाद उसकी पावती लेना ना भूले ।
  • इसके बाद आपको घर मीटर लगाया जाएगा तथा इसी के साथ नया बिजली कनैक्‍शन भी आपके घर जोडा जाऐगा ।

घरेलू बिजली कनैक्‍शन के लिए नियम

घरेलू बिजली कनैक्‍शन लगवाने के लिए कोई कठोर नियम ताे नहीं हैं परन्‍तु आपको कुछ दिशा – निर्देश के बाद ही कनैक्‍शन  मिल सकता हैं । इसके लिए अपको नीचे कुछ निर्देश दिए गए हैं : –

  • नया बिजली कनैक्‍शन बिना मीटर के नहीं दिया जाएगा ।
  • बिजली मीटर डिजिटल रहेगा ।
  • आवेदक मूल निवासी हाेना चाहिए ।
  • प्रतिमाह बिजली बिल भुगतान करना होगा ।
  • बिजली बिल नहीं देने कि स्थिति में बिजली विभाग कभी भी आपका कनैक्‍शन काट सकता हैं ।

घरेलू कनैक्‍शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • आप बिजली कनैक्‍शन की प्रक्रिया आसानी से कर सकते है इसकी ऑन लाइन के लिए सभी कम्‍पनीयों ने सुविधा प्रदान कर रखी है इसकी प्रक्रिया निम्‍न प्रकार है।
  • सर्व प्रथम बिजली वितरण कम्‍पनी की अधिकारिक बेवसाईट या बिजली मित्र पर जाना होगा ।
  • कनैक्‍शन के लिए ऑन लाइन न्‍यू कनैक्‍शन को चुने ।
  • इस प्रकार स्क्रिन पर मॉगी गई सूचना को स्‍पष्‍ट भरनी होगी ।
  • फिर जो भी दस्‍तावेज है उनको अपलोड करे।
  • इसके बाद कम्‍प्‍यूटर से अपनी रसीद प्राप्‍त कर लेवे एंव हार्ड कॉपी को कार्यालय में जमा करवा दे |

FAQ:-

घरेलू कनैक्‍शन क्‍या होता हैं

घरेलू कनैक्‍शन बहुत आसानी से हो जाता हैं । घरेलू कनैक्‍शन दो प्रकार का होता हैं सिंगल फ्रेज और थ्री फेज जिनके घर में कम बिजली खपत होती हैं उनके लिए सिंगल फ्रेज और अगर किसी के पास AC और फ्रीज हैं तो थ्री फेज की आवश्‍यकता पडती हैं ।

घरेलू कनैक्‍शन कितने वाट का होता हैं

घरेलू कनैक्‍शन आपकी जरूरत के अनुसार एक या दो किलो वाट का हो सकता हैं । अगर आप एक किलो वाट का कनैक्‍शन लगवाते हैं तों आप 1000 वाट तक का बिजली उपकरण चला सकते हैं और यदि आप दो किलो वाट का कनैक्‍शन लगवाते हैं तों अपा 2000 वाट तक का बिजली उपकरण चला सकते हैं ।

WhatsApp Group LinkWhatsApp Group Join Now
Telegram GroupTelegram Group Join Now