Honesty is The Best Policy ईमानदारी सबसे अच्‍छी निति है

WhatsApp Group Link
WhatsApp Group
Join Now
Telegram GroupTelegram Group Join Now

ईमानदारी की कहानी

एक रामू नाम का व्‍यक्ति था । स्‍वभाव से बहुत गंभीर था । उसकी पढाई लिखाई पूरी हो चुकी थी लेकिन कोई नौकरी नहीं मिली थी । वह दिन रात नौकरी की तलाश में लगा रहता था और दिन रात नौकरी के लिए भटकता रहता था । रामू एक ईमानदार व्‍यक्ति भी था इस कारण भी उसे नौकरी मिलना कठिन हो गया था क्‍योंकि वह झॅूठ नही बोलता था । रामू के दिन इतने खराब आ गये कि उसे मजदूरी करनी पडी और उसके पास कोई विकल्‍प नही था रामू पढा लिखा था उसके व्‍यवहार से साफ दिखाई देता था ।एक दिन एक सेठजी के घर पर रामू मजदूरी करने गया था, सेठजी का ध्‍यान रामू के उपर ही था सेठजी को समझने में देर नही लगी कि रामू एक पढा लिखा,समझदार,ईमानदार व्‍यक्ति है।लेकिन मजबूरी के कारण उसे यह मजदूरी करनी पड रही है ।इधर सेठजी को अपने वि शेष काम के लिए रामू जैसे ईमानदार व्‍यक्ति की आवश्‍यकता थी उसने रामू की परीक्षा लेने की सोची ।

imandari ka fal

 

रामू की सेठजी द्वारा परिक्षा

एक दिन रामू को सेठजी  ने अपने पास बुलाया और उसे 50 हजार रूपये दिए जिसमें सौ सौ के नोट थे और सेठजी ने कहा आज ईमानदार लगते हो ये रूपये एक व्‍यापारी को देकर आओ रामू ने ईमानदारी से रूपये व्‍यापारी को दे दिये दूसरे दिन फिर सेठजी ने रामू को रूपये दिये और व्‍यापारी को देकर आने के लिए कहा उसी प्रकार रामू व्‍यापारी को वे रूपये देकर आ गया ।इधर रामू की ईमानदारी को सेठजी  देखना चाहते थे उसे रोज रूपये देने भेजते थे । एक ओर उसकी स्थिति बहुत खराब थी इस कारण एक दिन उसकी नियत खराब हो गई और उसने रूपये चुरा लिये जिसका सेठजी को पता चल गया था सेठजी ने कुछ नही कहा और‍ फिर रामू को व्‍यापारी को रूपये देने के लिए भेज दिया सेठजी के न कहने पर रामू की और भी हिम्‍मत बढ गई और वह रोजना चोरी करने लग गया ।सेठजी को उम्‍मीद थी की एक  दिन रामू जरूर सच्‍चाई बोलेगा लेकिन उसने सच्‍चाई नही बोली और एक दिन रामू को सेठजी ने नौकरी से निकाल दिया वास्‍तव में सेठजी उसको अपनी दुकान पर रखता और उसकाे मालिक बना देता । जब रामू को इस बात का पता चला तो वह बहुत दुखी हुआ और उसने यह भी स्‍वीकार किया कि चाहे परिस्‍थतियॉ कैसे भी हो ईमानदारी सर्वोच्‍च निति है । (Honesty Is The Best Policy) दोस्‍तो कैसी भी मुकाम आये ईमानदारी  नही छोडनी चाहिए ईमानदारी  जीवन की वो कमाई है जो मुश्किल है लेकिन कभी गलत अंत नही होता है

imandari

Every Person Should Introduce Honesty In His Life

WhatsApp Group LinkWhatsApp Group Join Now
Telegram GroupTelegram Group Join Now