Manrega Pashu Shed Yojana मनरेगा पशु शेड योजना

WhatsApp Group Link
WhatsApp Group
Join Now
Telegram GroupTelegram Group Join Now

भारत सरकार एंव राज्‍य सरकार के द्वारा चलाई जानी वाली योजना पशु शेड योजना ,मनरेगा पशु शेड योजना के नामों से चलाई गई है यह योजना राज्‍य सरकार एंव केन्‍द्र सरकार दोनों के द्वारा चलाई गई है इस योजना के अन्‍तर्गत किसानों द्वारा पशुपालन की तकनीकी में सुधार लाने हेतु यह योजना चलाई गई है इसके माध्‍यम से पशुओं के रख रखाव पशुओं के लिए छाया अर्थात शेड का निर्माण करवाना है इसके अर्न्‍तगत पशुओं के स्‍वास्‍थ्‍य की रक्षा करना है इस योजना के अन्‍तर्गत किसानों को सरकार द्वारा वित्तिय सहायता प्रदान की जाती है इस योजना के बारे में हम पहले हेल्‍प के माध्‍यम से आपको विस्‍तार से निचे जानकारी दी जा रही है

मनरेगा पशु शेड योजना क्‍या है

किसानो को पशुपालन की तकनीकी में सुधार लाने के लिए सरकार द्वारा  मनरेगा पशु आश्रय योजना आरम्‍भ की गई है इस योजना के तहत किसानों द्वारा अपनी निजि भूमि पर मनरेगा द्वारा हवादार छत,ईटो के द्वारा पक्‍की फर्श ,पशु शेड,यूरिनल टैंक तथा अन्‍य पशुओं की सुविधाओं का निर्माण करवाना है यह योजना गाय, भैंस , बकरी, मुर्गी आदि का पालन करने हेतु राजस्‍थान , बिहार, उत्‍तर प्रदेश,मध्‍यप्रदेश , पंजाब आदि राज्‍यो में मनरेगा के अन्‍तर्गत पशु शेड योजना चलाई जा रही है इस योजना के अन्‍तर्गत पशुपालन को बढावा देने के लिए किसानो के लिए  इस योजना को शुरू किया गया है किसानो को इस योजना का लाभ सीधे तौर पर नही दिया जाता है बल्कि मनरेगा के द्वारा कार्य करवाकर इसका लाभ दिया जाता है इस योजना का लाभ पहले लघु किसान नही उठा सकते थे अब लघु किसानों को भी इस योजना में शामिल किया गया है इस योजना के तहत किसानो  जैसे लघु किसान , बीपीएल, अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति के लिए है इस योजना के तहत अलग अलग कार्य पर अलग अलग मनरेगा के तहत वित्‍तय सहायता उपलब्‍ध करवाई जाती है जिसके अन्‍तर्गत लाभार्थी को मनरेगा के तहत कार्य करवाना होता है

pashu shed yojana 2022

Manrega Pashu Shed Yojana 2022( Highlight)

योजना का नाम मनरेगा पशु शेड योजना
योजना के लिए सम्‍बन्धित  विभाग ग्रामीण विकास विभाग
योजना की शुरूआत किसके द्वारा गई थी केन्‍द्र सरकार द्वारा चलाई गई है
योजना किन किन राज्‍य में लागू है राजस्‍थान , पंजब, उत्‍तर प्रदेशा, मध्‍यप्रदेश ,बिहार
योजना के अन्‍तर्गत लाभार्थी पशुपालन करने वाले किसान
योजना का लाभ पशुपालन शेड के लिए वित्‍तीय सहायता दी जायेगी जिससे पशुपालन को बढावा दिया जाना है
योजना का उददेश्‍य पशुपालन व्‍यवसाय को बढावा देना
अधिकारिक बेबसाइट Click Here
आवेदन की प्रक्रिया ऑन लाईन / ऑफलाईन

पशु शेड योजना के लिए आवश्‍यक दस्‍तावेज क्‍या हैं

  • आवेदक के राशन कार्ड की प्रति होना आवश्‍यक हैं ।
  • आवेदक के आधार कार्ड की प्रति होना आवश्‍यक हैं ।
  • आवेदक के जनआधार कार्ड की प्रति होना आवश्‍यक हैं ।
  • आवेदक की बैंक पास बुक की प्रति होना आवश्‍यक हैं ।
  • आवेदक का जॉब कार्ड की प्रति होना आवश्‍यक हैं ।
  • आवेदक का जाति प्रमाण व मूल निवास प्रमाण पत्र होना आवश्‍यक हैं ।
  • आवेदक के नाम की जमाबन्‍दी /नक्‍शा राजस्‍व रिकार्ड के अनुसार आवश्‍यक है कि

पशु शेड योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए ।
  • आवेदक के पास नरेगा जॉब कार्ड होना चाहिए ।
  • आवेदक के पास कम से कम 3 पशु होना आवश्यक है  ।

पशु शेड संबंधित जरूरी बातें

  • मनरेगा के तहत पशुपालन शेड का निर्माण ऐसी जगह पर किया जाऐं जहां भूमि समतल हो ।
  • ताकि बारिश के मौसम में पशुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हों और उनके मल मूत्र की सही ढंग से सफाई की जा सके ।
  • शेड की लंबाई उत्‍तर और दक्षिण दिशा में बनानी होगी जिससे पशुओं को उचित धूप / हवा मिल सकें ।

मनरेगा पशु शेड योजना लिस्‍ट

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका नाम पशु शेड योजना में हैं या नहीं इसलिए आपको अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायत पर जाना होगा । वहां पर आप सुचना बोर्ड में अपना नाम देख सकते हैं, क्‍योंकि ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा सुचना बोर्ड पर पशु शेड योजना में शामिल लाभार्थियों की सूची लागा दी जाती हैं ।

मनरेगा पशु शेड योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसें करे

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी ग्राम से मनरेगा पशु शेड योजना के लिए आवेदन फॉर्म लेना होगा ।
  • उसके बाद पशु शेड योजना के फॉर्म में पुछी गयी सभी जानकारियों सही भरें और आवश्‍यक दस्‍तावेज को फॉर्म के साथ लगाए ।
  • इसके बाद मनरेगा पशु शेड योजना के फॉर्म को ले जाकर पंचायत ऑफिस में जमा करवाऐ ।
  • इसके बाद आपके Manrega Pashu Shed Form को मनरेगा विभाग भेज दिया जाएगा ।
  • इसके बाद मनरेगा अधिकारियों द्वारा आपके फॉर्म की जांच की जाएगी अगर आप मनरेगा पशु शेड योजना के लिए पात्र हैं तों आपको इस योजना का लाभ दिया जाएगा ।

मनरेगा पशु शेड योजना के लिए नियम व शर्ते

यदि आप मानरेगा पशु शेड योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आपको निम्न लिखित नियम व शर्तों को पूरा करना होगा जो नीचे दी गई है |

  • पशु को रहने के लिए पशुपालकों को अपने जमीन पर फर्श, शेड आदि  के निर्माण के लिए मानरेगा द्वारा 75000 रु. दिए जाएंगे |
  • पशुआपलकों को मानरेगा पशु शेड योजना के तहत सब्सिडी प्राप्त करने के लिए उसके पास कम से कम 3 पशु होने चाहिए |
  • अगर पशु पालक के  पास चार पशु है तो उसे 116000 की सब्सिडी दी जाएगी |
  • आपको शेड का निर्माण अपनी ही जमीन पर करना होगा |

मनरेगा पशु शेड योजना के अंतर्गत शामिल पशुओ के नाम

यदि आपके पास गाय,भैस,बकरी,मुर्गी आदि पशु है तो आप मनरेगा पशु शेड योजना 2022 का लाभ उठा सकते है |

मनरेगा पशु शेड योजना मे पशुओ की संख्या पर मिलने वाला लाभ

मनरेगा पशु शेड योजना के अंतर्गत कम से कम 3 पशु होना आवश्यक है | अगर किसान के पास 3 से अधिक 6 पशु है तो उसे पशु शेड योजन के अंतर्गत रु. 160000 तक की सहायता प्रदान की जाती है | वही अगर किसान के पास 4 पशु है तो उसे मनरेगा पशु शेड योजना के अंतर्गत रु. 116000 तक की सहायता प्रदान की जाती है |

मनरेगा पशु शेड योजना 2022 का लाभ

  • अब प्रखण्ड क्षेत्र के पशुपालकों को मनरेगा के तहत निजी जमीन पर पशु शेड को लाभ मिलेगा |
  • आपको यह बात ध्यान मे रखनी होगी की Manrega Pashu Shed yojana का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा |
  • 3 पशु वाले पशुपालकों को उनकी निजी जमीन पर पशु शेड के लिए फर्श,नाद,शेड यदि का निर्माण करने के लिए मनरेगा के माध्यम से रु. 80000 दिया जाएगा |
  • इस योजना के शुरू होने से पशुपालक किसानों की आय मे बढ़ोतरी होगी |
  • ग्रामीण क्षेत्रो मे गरीब,विधवा महिलए,श्रमिक,बेरोजगार युवक आदि इस योजना को लाभ उठाकर पशुपालन व्यवसाय शुरू कर सकती है  |

पशु शेड का निर्माण कैसे करवाए

पशु का आवास जितना साफ और आरामदायक होगा पशुओ का स्वास्थ्य उतना ही अच्छा होगा | आप जब भी पशु शेड को निर्माण करवाए तो इस बात को ध्यान रखे की पशुशाला हवादार होनी चाहिए जिससे पशुओ को प्रकर्तिक हवाये लगे, आरामदायक शेड होने पर पशु मे कोई बीमारी नहीं फेलती है | पशु शेड योजना के के लिए आपको किन बातों को ध्यान मे रखना होगा नीचे दी गई है

पशु शेड के लिए जगह का चयन

जब भी आप पशु शेड का निर्माण करे तो सामान्य भूमि से थोड़ी ऊपर करे ताकि पशुओ के मल मूत्र और बारिश का पानी पशु शाला मे न जाए | इसके अलावा पशु शेड का निर्माण ऐसी जगह होना चाहिए जहा से सूरज की किरणे तीन तरफ से आनी चाहिए ताकि पशुओ को अच्छी धूप मिल सके |

पशुपालक के घर से पशुशाला की दूरी

जब भी आप शेड का निर्माण करवाए तो इस बात को ध्यान मे रखे की पशुशाला की दूरी आपके घर से दूर ना हो ताकि किसी भी समय पशुशाला पहुचा जा सके | इसके अलावा पशुपालक समय समय पर अपने पशओ को चारा व पानी दे सके |

पशुशाला मे बिजली पानी की सुविधा

अगर कोई भी व्यक्ति पशुपालन व्यवसाय शुरू करना चाहाता है तो उसे शेड का निर्माण करवाते समय बिजली पानी की विशेष सुविधा रखनी चाहिए ताकि रात के वक्त उसमे लाइट जला सके |

FAQ:-

मनरेगा पशु शेड योजना क्या है

सरकार द्वारा पशुपालन व्यवसाय को बडाने के लिए लिए चलाई गई योजना मनरेगा पशु शेड योजना है

मनरेगा पशु शेड योजना के तहत कितना अनुदान मिलता है

मनरेगा पशु शेड योजना के तहत 75,000 रु. तक का अनुदान मिलता है

मनरेगा पशु शेड योजना के लिए कोन कोनसे पशु होने आवश्यक है

मनरेगा पशु शेड योजना के तहत आपके पास गाय,भैस,बकरी,मुर्गी आदि पशु होना आवश्यक है

WhatsApp Group LinkWhatsApp Group Join Now
Telegram GroupTelegram Group Join Now