MARRIAGE CERTIFICATE Kaise Banvaye 2022

WhatsApp Group Link
WhatsApp Group
Join Now
Telegram GroupTelegram Group Join Now

MARRIAGE CERTIFICATE (विवाह पंजीकरण कैसे करवाये )

विवाह पंजीकरण शादी होने के बाद पति/ पत्‍नी पक्ष किसी की भी पक्ष की ओर से बनवाया जा सकता है, भारत में रहने वाले विवाहित प्रत्‍येक व्‍यक्ति को विवाह पंजीकरण करवाना आवश्‍यक होता है । विवाह पंजीकरण शिक्षा, नौकरी, पासपोर्ट ,राशनक कार्ड , मूलनिवास प्रमाण पत्र , जाति प्रमाण पत्र कल्‍याणकारी योजनाओं का लाभ लेने एंव अन्‍य कार्य करवाने के लिए विवाहित होने पर विवाह पंजीकरण की आवश्‍यकता होती है,विवाह पंजीकरण का आवेदन पत्र आप Rajasthan Pehchan .com से निकाल सकते है या किसी भी ईमित्र या स्‍टेशनरी की दुकान से प्राप्‍त कर सकते है । अगर आपका विवाह 2006 के बाद हुआ है तो विवाह पंजीकरण के लिए आपको प्रपत्र 2 भरना होगा एंव 22.05.2006 से पूर्व सम्‍पन्‍न विवाह के लिए आपको आवेदन पत्र का प्रपत्र 5 का आवेदन पत्र भरना होगा । आवेदन पत्र को स्‍पष्‍ट एंव सही भरा जावे व उसके किसी भी प्रकार की काट छांट नही होनी चाहिए विवाह पंजीकरण आपकी जहॉ से शादी हुई है उस स्‍थान ईमित्र ,अटल सेवा केन्‍द्र या ग्राम पंचायत या विवाह पंजीकरण कार्यालय से जारी करवाया जा सकता है । विवाह पंजीकरण करवाते समय आपको निम्‍न शर्त व दस्‍तावेजों की आवश्‍यकता होती है जो निम्‍न है –

https://pahlehelp.com/wp-content/uploads/2022/10/Slide1.jpg

विवाह पंजीकरण करवाने के लिए योग्‍यता (Mariage certificate ke liye yogyta)

  • विवाह पंजीकरण के लिए वर की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए ।
  • विवाह पंजीकरण के लिए वधू की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए ।
  • विवाह पंजीकरण के लिए वर व वधू की पासपोर्ट साईज 4 फोटो अलग अलग होनी चाहिए  ।
  • विवाह पंजीकरण के लिए वर वधू की संयुक्‍त 4 फोटो अलग अलग होनी चाहिए ।
  • विवाह पंजीकरण के लिए शादी के कार्ड का होना आवश्‍यक हैै ।
  • विवाह अगर बाहर हुआ है तो वहॉ के एबेंसी द्वारा नो ऑब्‍जेक्‍शन सर्टिफिकेट होना चाहिए ।

विवाह पंजीकरण करवाने के लिए आवश्‍यक वदस्‍तावेज (Importent documents for Marriage Certificate)

  • विवाह पंजीकरण के लिए वर , वधू के आधार कार्ड की प्रति होनी चाहिए ।
  • विवाह पंजीकरण के लिए वर, वधू की अंकतालिका या जन्‍म प्रमाण पत्र की प्रति (जिसमें जन्‍म तिथि अंकित हो)
  • विवाह पंजीकरण के लिए वर के माता/ पिता के आधार कार्ड की प्रति होनी चाहिए ।
  • विवाह पंजीकरण के लिए वधू के माता/ पिता के आधार कार्ड की प्रति होनी चाहिए ।
  • विवाह पंजीकरण के लिए वर पक्ष की ओर से एक गवाह का आधार कार्ड  की प्रति होनी चाहिए ।
  • विवाह पंजीकरण के लिए वधू पक्ष की ओर से एक गवाह के आधार की कार्ड प्रति होनी चाहिए ।
  • विवाह पंजीकरण के लिए सात फेरो की रश्‍म करवाने वाले पण्डित ,पादरी, मौलवी के आधार कार्ड का होना आवश्‍यक है ।
  • विवाह पंजीकरण के लिए स्‍व घोषणा पत्र 7 नोटराईज्‍ड अटेस्‍टेड होना आवश्‍यक हैं ।
  • विवाह पंजीकरण अगर आप 22.05.2006 से पूर्व सम्‍पन्‍न विवाह का पंजीकरण करवाना चाहते है तो उसके लिए एक 50 रू का स्‍टाम्‍प लगाना होगा ।

विवाह पंजीकरण के लिए कुछ महत्‍वपूर्ण जानकारी ।

विवाह पंजीकरण बनवाते समय आप अपना आवेदन पत्र अपनी सुविधा के अनुसार नजदीकी ई मित्र या किसी भी क्‍योस्‍क से करवा सकते है । उसकी हार्ड कॉपी आपको सम्‍बन्धित विवाह पजीकरण अधिकारी के यहॉ देना आवश्‍यक हैं और अगर आप अपना आवेदन पत्र प्रथम बार में विवाह पंजीकरण अधिकारी के यहॉ जमा करवाते है तो उस स्थिति में आपको हार्ड कॉपी जमा करवाने की आववश्‍यकता नही होती है । विवाह पंजीकरण आप किसी भी पक्ष की ओर से बनवा सकते है विवाह पंजीकरण करवाते समय सम्‍बन्धित अधिकारी के यहॉ पर उपस्थित होकर अपने अपने हस्‍ताक्षर करना आवश्‍यक है। विवाह पंजीकरण एक अनिवार्य दस्‍तावेज  होता है । इसको सभी को बनवाना आवश्‍यक होता है चाहे वह किसी भी जाति धर्म  का व्‍यक्ति हो हिन्‍दू अधि‍नियम 1955 व विशेष विवाह अधिनियम 1954 के अन्‍तर्गत विवाह पंजीकरण करवाया जाता है । जो भारतीय कानून के अन्‍तर्गत शादी की कानूनी मान्‍यता प्रदान करता है ।यह बेबसाईट न तो अधिकारिक है और न ही किसी मान्‍यता प्राप्‍त संगठन से जुडी हुई है, इस साइट का मुख्‍य उदे्श्‍य मात्र  सरकारी जानकारी प्रदान करना है ।

विवाह पंजीकरण के सम्‍बन्‍ध में पूछे गये प्रश्‍न ।

प्रश्‍न -मैं अपने विवाह का पंजीकरण कहाॅ से करवा सकता हॅू ?

उत्‍तर- आपका जहॉ पर विवाह हुआ है उसी जगह से विवाह पंजीकरण अधिकारी के यहॉ आवेदन पत्र प्रस्‍तुत कर विवाह पंजीकरण करवा सकते है ।

प्रश्‍न – क्‍या मेरे विवाह पंजीकरण में कोई गलती है उसका सुधार हो सकता है ?

उत्‍तर- आपके विवाह पंजीकरण में कोई गलती है तो आप सही करवा सकते है लेकिन उसका दस्‍तावेज आपको संलग्‍न करना होगा सक्षम अधिकारी के यहॉ ।

प्रश्‍न – यदि मेरा विवाह राजस्‍थान से बाहर हुआ है और उसमें किसी प्रकार की गलती रह गई उसको सही करवाने के लिए क्‍या किया जोवगा ?

उत्‍तर -हॉ आप सही करवा सकते है आप यहॉ से पति पत्‍नी का हस्‍ताक्षरित आवेदन पत्र पूर्ण कर जो भी शुल्‍क है उसका सम्‍बन्धित कार्यालय के नाम से एक मनिऑडर्र राशि भेजकर भी आप सही करवा सकते है, या आप स्‍वंय कार्यालय में उपस्थिति होकर भी सही करवा सकते है ।

प्रश्‍न – क्‍या शादी होने से पूर्व मेरा विवाह पंजीकरण बन सकता है ?

उत्‍तर – नही आपका विवाह होने के बाद ही विवाह पंजीकरण करवाया जा सकता है ।

प्रश्‍न – क्‍या मुझे विवाह के लिए सहायता राशि मिल सकती हैं ?

उत्‍तर -आपको सरकार द्वारा B.P.L में होने पर शिक्षा के अनुसार एंव सहायोग योजना एंव शुभ शक्ति योजना में विवाह की सहायता राशि मिलती है एंव श्रमिक डायरी होने पर भी विवाह के लिए सहायता राशि मिलती है ।

प्रश्‍न – विवाह पंजीकरण के बाद मिलने वाली राशि किसी पक्ष को मिलती है ?

उत्‍तर – विवाह पंजीकरण करवाने के बाद उक्‍त योजना के अनुसार लडकी पक्ष को ही सहायता राशि मिलती है , और लडकी पक्ष की ओर से ही आवेदन किया जाता है ।

प्रश्‍न – क्‍या विवाह पंजीकरण करवाते समय वर व वधू पक्ष को उपस्थित होना आवश्‍यक है ?

उत्‍तर -हॉ अगर आप विवाह पंजीकरण करवा रहे है तो विवाह पंजीकरण अधिकारी के कार्यालय में  वर व वधू पक्ष को उपस्थित होना आवश्‍यक है ।

 

 

 

 

 

 

WhatsApp Group LinkWhatsApp Group Join Now
Telegram GroupTelegram Group Join Now