किसानो की फसल की सुरक्षा के लिए किसानो के खेत में चारो ओर तारबन्‍दी करवाई जाती है ।

तारबंदी योजना क्या है

तारबन्‍दी योजना के तहत किसानो को कितना अनुदान मिलता है ?

इस योजना के तहत किसानों को 40 हजार से लेकर 48 हजार रूपये तक का सरकार द्वारा अनुदान दिया जाता है

तारबन्‍दी योजना का लाभ किन किसानों को मिलता है ?

तारबन्‍दी  योजना के तहत लघु एंव सीमान्‍त कृषक व अन्‍य श्रेणी के किसाना को इस योजना का लाभ मिलता है

तारबन्‍दी योजना में किसानो को कितने एरिया में तारबन्‍दी करवाने का अनुदान मिलता है ?

तारबन्‍दी  योजना के तहत किसानों को 400 मीटर तक एरिया में तारबन्‍दी करवाने  के लिए अनुदान दिया जाता है 

तारबन्‍दी योजना में किसानो को स्‍ंवय की ओर से कितनी राशि लगानी होती  

तारबन्‍दी  योजना के तहत किसानों को 400 मीटर एरिया  से ज्‍यादा तारबन्‍दी करने पर शेष राशि स्‍वंय को वहन करनी होती  

तारबन्‍दी योजना के तहत कितनी भूमि का होना आावश्‍यक है  

तारबन्‍दी  योजना के तहत किसानों के पास 1.5 हैक्‍टेयर भूमि होना आवश्‍यक है 

तारबन्‍दी योजना के तहत कितने किसान मिलकर कार्य करवा सकते है  

तारबन्‍दी  योजना के तहत 3 किसान मिलकर भी  इस याेजनान्‍तर्गत कार्य करवाकर लाभ प्राप्‍त कर सकते है 

तारबन्‍दी योजना के तहत आधार कार्ड,जन आधार कार्ड ,जाती प्रमाण पत्र,राशन कार्ड होना आवश्यक है  

तारबंदी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है

तारबंदी योजना की अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे