आज के महंगाई समय में बेटी की शादी करना मुश्किल हो गया है इस कारण सरकार द्वारा बेटी की शादी  के लिए अनुदान राशि सरकार द्वारा दी जाती है

सरकार द्वारा श्रमिको को लाभ दिया जाता है जिनका श्रमिक योजना के अन्‍तर्गत पंजीकरण होता है

सरकार द्वारा दी जानीे वाली सहायता

श्रमिकों की बेटियों को शादी के लिए सहायता

श्रमिकों की बेटियों की  शादी के लिए सहायता राशि 51,000/-रू मिलती

श्रमिक कार्ड  कहां बनवाया  जा सकता है

श्रमिक कार्ड आप अपने नजदीकी ईमित्र या श्र‍म  विभाग में जाकर ऑन लाइन या ऑफ लाइन बनवा सकते है

श्रमिक कार्ड के आवश्‍यक दस्‍तावेज क्‍या  है

श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड , मूल निवास प्रमाण पत्र आवश्‍यक दस्‍तावेज  है

श्रमिक कार्ड के लिए आवश्‍यक शर्त क्‍या है

श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए आपको मजदूरी वर्ग से होना आवश्‍यक है क्‍योंकि यह योजना केवल मजदूर वर्ग के लिए ही है

श्रमिक कार्ड के लाभ किस किस वर्ग को   मिलता है

जो भी व्‍यक्ति श्रमिक वर्ग के अन्‍तर्गत आते उनको शिक्षा पर विवाह करने पर ,प्रसूति महिला ,खिलोने इत्‍यादि बनाने वाले ,बेलदार, मजदूर वर्ग सभी को लाभ मिलता है

राजस्‍थान श्रमिक कार्ड के लिए अधिक जानकारी के लिए देखे