लक्षद्वीप अभी कुछ दिनों से काफी लोकप्रिय हुआ है पीएम मोदी के यहाँ पहुचने और मालदीव द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी करने से
अब तो पर्यटक भी मालदीव से अपनी फ्लाइट रद्द करवाके लक्षद्वीप जाने की बात कर रहे है आज हम जानेंगे की मालदीव जाने की लिए खर्च कितना आएगा और यहाँ कैसे पहुच जा सकता है
अब तो पर्यटक भी मालदीव से अपनी फ्लाइट रद्द करवाके लक्षद्वीप जाने की बात कर रहे है आज हम जानेंगे की मालदीव जाने की लिए खर्च कितना आएगा और यहाँ कैसे पहुच जा सकता है
परमिट के लिए खर्च
इसके लिय आवेदन शुल्क प्रति आवेदक 50 रुपए है इसमे 12 से 18 साल के बच्चों के लिए 100 रुपए और 18 साल से अधिक के लिए 200 रुपए का एक्स्ट्रा चार्ज है
अगर आप यहां जाते हैं तो आपको पुलिस कमिश्नर से पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट लेना होगा। इसके अलावा पर्यटक को अपनी 03 फोटो और आईडी की फोटोकॉपी भी देनी होगी.
पुलिस से लेनी होंगी अनुमति
आपको दिल्ली क्या देश के किसी भी कौने से लक्षद्वीप के लिए डायरेक्ट फ्लाइट नहीं मिलेगी आपको रेल से केरल के कोची पहुचना होगा वहाँ से आपको फ्लाइट लेनी होगी
कितना खर्च आएगा
ट्रैवल कंपनी मेक माई ट्रिप के मुताबिक दिल्ली से लक्षद्वीप जाने के लिए 05 दिन और 04 रात का खर्चा 25 से 50 हजार रुपए केआसपास बैठेंगा हालांकि इसका शुरुआती टूर पैकीज 20 हजार रुपए का है
लक्षद्वीप जाने के लिए आपको कोच्चि से अगति Airports के लिए टिकट करवाना होगा अगति पहुचने के बाद आप नाव या हेलिकप्टर से लक्षद्वीप जा सकते है