विराट कोहली ने कल हुए मैच मे पाकिस्तान के खिलाफ महज 94 गेंदों मे 122 रन की विस्फोट नाबाद पारी खेली
विराट कोहली ने पाकिस्तानी बॉलरों की जमकर धुनाई की तथा अपने वनडे करियर का 47 वां शतक लगाया विराट मे आपनी पारी मे 03 लंबे छक्के भी लगाए
विराट ने अपनी इस पारी मे 98 रन के आकडे को छूते ही वनडे सबसे तेज 13 हजार रन पूरे कर लिए
विराट कोहली 13000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पाचवे बल्लेबाज बने गए है
विराट कोहली को इस मुकाम तक पहुचने के लिए मात्र 267 पारी खेलनी पड़ी
विराट से पहले वनडे मे सबसे तेज 13 हजार रन पूरे करने का रिकार्ड सचिन तेंदुलकर के पास था उन्होंने इस मुकाम तक पहुचने के लिए 321 परिया ली थी
सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वालों की लिस्ट मे तीसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग है उन्होंने इस मुकाम के लिए 341 पारी खिली थी ।
सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वालों की लिस्ट मे चौथे पायदान पर श्रीलंका के कुमार संगकारा है उन्होंने इस मुकाम के लिए 363 पारी खिली थी ।
सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वालों की लिस्ट मे पाचवे पायदान पर श्रीलंका के सनथ जयसूर्या है उन्होंने इस मुकाम के लिए 416 पारी खिली थी ।